फोटो और ख़बर: राजकुमार
पंचकुला 20/01/19
देश में पहली दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने पर भी अभिनेता सुनील शेट्टी ने की शांडिल्य की सराहना
मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक बाला शर्मा बोली – देश में आतंकवाद के खिलाफ जांबाजी से लड़ाई लड़ रहे है एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य
देश में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार मुहीम छेड़ने पर व देश में पहली बार दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने पर आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य को ब्रेव-मैन आवार्ड देकर सम्मानित किया गया l शांडिल्य को यह अवार्ड मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमति बाला शर्मा व विक्की शर्मा द्वारा आयोजित सहभागिता समारोह में दिया गया l
इस दौरान शांडिल्य ने दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों से आये विभूतियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी उनकी मौत आए तो वह देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए बम-गोलियों से आए। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे l अभिनेता सुनील शेट्टी ने वीरेश शांडिल्य की पीठ थपथपाते हुए पहली बार देश में आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने पर उनकी सराहना की और कहा की जहाँ भी उनके एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया को उनकी जरूरत पड़ेगी वह हमेशा उनका साथ देंगे और शेट्टी ने कहा की आज शांडिल्य जैसे देशभक्तों की देश को जरूरत है ताकि देशवासी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक हो सकें l वही शांडिल्य ने दिल्ली से एलान किया कि वह जल्द दिल्ली संसद भवन से कश्मीर लाल चौंक तक दूसरी बार आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालेंगे जिसके माध्यम से पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ युवाओं को उनकी मुहिम में जोड़ा जाएगा l
वही मातृशक्ति फाउंडेशन की संस्थापक बाला शर्मा ने कहा देश में आतंकवाद के खिलाफ वीरेश शांडिल्य जांबाजी से बेख़ौफ़ होकर लड़ाई लड़ रहे है जो देश के लिए गर्व व गौरव की बात है l इस अवसर पर हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,फ्रंट के राष्ट्रीय सचिव मनोज सुन्द्रियाल,राष्ट्रीय प्रभारी ललित मोहन पाण्डेय,दिल्ली के प्रभारी मदन भारद्वाज,पंजाब के प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,प्रदेश महासचिव विकास ग्रोवर,सुरेश शर्मा समेत कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे l