Tuesday, December 24

फोटो और ख़बर: राज कुमार चंडीगढ़

आज सरस्वती सोशल वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित सरस्वती गोधाम रायपुर रानी में नव निर्मित गौशैड का उदघाटन हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रीमान भानीराम मंगला जी ने किया ।

इस अवसर पर सरस्वती सोशल वैलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्रीमान एम एल गोयल, वाइस चेयरमैन सी बी गोयल, प्रधान एस के गुप्ता, उपप्रधान रजनीश गर्ग तथा अशोक गर्ग , महामंत्री विपिन गर्ग , मन्त्री नरेश सिघंल, के अलावा श्रीमती अनुराधा गर्ग, श्रीमती रीतु गोयल, रवि शर्मा मैम्बरज श्रीमान एस के कपूर, नरेश बंसल, एस पी चोपड़ा तथा रायपुर रानी व आस पास के गाँव के काफी लोग उपस्थित थे ।

मंगला जी ने अच्छी तरह से गउशाला चलाने के लिए बधाई दी और हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई गऊशालाओ से सम्बन्धित योजनाओं का विवरण बताया । गउशाला स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का खास तौर पर उल्लेख किया ।

सभी ट्रस्टीयो ने मंगला जी को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सी बी गोयल ने सभी का धन्यवाद किया।