ख़बर ओर फोटो: राज कुमार
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनवीर कौर गिल पहुँची रामपुर सियूडी सूरजपुर में पीड़ितों का हाल-चाल जानने ओर उन्होंने बताया के कैसे इस निकम्मी भाजपा सरकार ने इन ग़रीब लोगों के साथ अन्याय किया व इनको घर से बेघर कर दिया ये लोग कैसे इतनी ठंड में राते गुज़ार रहे हैं उन्होंने कहा के वो आज रात इनके बीच इनके साथ रहेंगी इनके दुःख-दर्द को जानेगी व हर संभव मदद के लिए इनके साथ हे व इनकी आवाज़ को उपर तक उठायेंगीं जिससे इनको न्याय मिल सके ओरजिससे इस गूँगी-बहरी सरकर की नीन्द खुल सके।