Sunday, July 6

पंचकूला।

पंचकूला की नामी एनजीओ आईएम स्टिल ह्युमन द्वारा भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सौ से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। सेक्टर 16 में बिग दवा बाजार के सहयोग से लगाए गए इस चौथे रक्तदान शिविर का उद्घाटन सेवानिवृत्त ले. जनरल के.जे. सिंह ने किया। शिविर शुरू होने से पहले 100 बाइक के साथ एनजीओ के युवाओं ने रक्तदान का प्रचार करने के लिए रैली निकाली, जिसका रक्तदान स्थल पर पहुंचने से पहले ले. जनरल के.जे. सिंह व समाजसेवी बॉबी सिंह ने स्वागत किया।

अपने मुख्यातिथि के भाषण में ले. जनरल के.जे. सिंह ने उपस्थितों को बताया कि फौजी की जिंदगी किस तरह की होती है और वे सीमा पर किस तरह का जीवन व्यतीत करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से एक आम नागरिक भी देश की सेवा कर सकता है।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि आए पैरा कमांडो फोर्स के मेजर जनरल ए.के. शर्मा ने बताया कि किस तरह से कमांडो का जीवन खतरों भरा होता है। मगर वह इसे बखूबी निभाता है। रक्तदान शिविर में पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने भी रक्तदान किया। आई स्टिल ह्युमन के विवेक ने बताया कि इस तरह के आयोजन उनकी संस्था करती रहती है।
गृहरक्षी विभाग पंचकूला के स्वयंसेवक गोल्डी, कुलदीप, हरीश, अरविंद, रमेश व पंचकूला क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कर्मवीर, एएसआई बिजेंद्र, हेडकॉन्स्टेबल रमेश ने भी खून दान किया।