Tuesday, December 24

राज कुमार , पंचकुला:

पंचकुला के सेकटर-6 स्थित सर छोटू राम जाट भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन प.हरिप्रकाश चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले हुआ। रोजगार मेले का उद्घाटन प.हरिप्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजीव भारद्वाज ने किया। रोजगार मेले में पंचकुला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े सैंकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बढ़-चढक़र हिस्सा लें इसके लिए पिछले दिनों एक विशेष अभियान चलाकर बेरोजगार युवाओं को इसकी जानकारी दी गई थी।
       प. हरिप्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रधान श्रीमती सुधा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प.हरिप्रकाश चेरिटेबल ट्रस्ट बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उदेश्य से इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में 640 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। योग्यता  के आधार पर 224 युवाओं को रोजगार दिया गया। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में अलग-अलग फील्ड से जुड़ी 18 नामचीन कंपनियो ने हिस्सा लिया।

रोजगार मेले में पंहुचे युवाओं ने आयोजकों का आभार प्रकट किया ओर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इसका जवाब देते हुए श्रीमती सुधा भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन हर महीने अलग-अलग जगह पर किया जाऐगा। फरवरी महीने में इसका आयोजन बरवाला में होगा। जिसमें अगली बार देश-विदेश दोनों तरह की कमनियों को बुलाने का प्रयास होगा,ताकि अपने काबिल युवाओं व युवतियों को देश-प्रदेश में हर जगह रोजगार मिल सके। इसके लिए प.चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा प्रयासरत रहेगी।