Tuesday, December 24

उत्तर रेलवे द्वारा पर्यटकों के लिए एक विशेष रेलगाड़ी संख्या 52459/60 आगामी 26 जनवरी से कालका शिमला रेल मार्ग पर चलाई जाएगी।

उत्तररेलवे के अम्बाला मण्डल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि यह नवचलित गाड़ी 25 अप्रैल 2019 तक रेलगाड़ी संख्या 7245/52 रेल मोटर कार के मार्ग और समय पर चलेगी। गाड़ी के पांच डिब्बों में पर्यटकों की आवश्यकताओं को देखते हुए तब्दीलियाँ की गई हैं जैसे कि सीटों के कवर, खिड़कियों पर ब्लाइंड्स, विनाइल रोल, पीबीसी फ्लोरिंग, 4 अग्नि शमन यंत्र और कुछ डिब्बे वातानुकूलित भी किये गए हैं।

यह विशेष गाड़ी कालका से सुबह 5:10 पर रवाना होकर 9:50 पर शिमला पहुंचेगी और शिमला से शाम 5:25 पर रवाना होगी और 10 :05 बजे कालका पहुंचेगी।

कालका शिमला रेल मोटर कार रेलगाड़ी संख्या 72451/52 , 26 जनवरी 2019 से 25 अप्रैल 2019 तक रदद् कर दी गई हैं।