Wednesday, February 5

पंचकूला 18 जनवरी।

         जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय गल्र्स चाईल्ड दिवस पर 24 जनवरी को जिला के गंावों में तीन कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवके गोयल ने बताया कि 24 जनवरी को मोरनी खण्ड के गांव डेबसू, पंचकूला सैक्टर 19 राजीव कालोनी तथा सैक्टर 5 के भैंसा टिब्बा में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों मंे पैनल अधिवक्ता बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पोक्सो एक्ट, लिंगानुपात, माॅडल प्रोसीक्यूशन स्कीमों के तहत पी़िड़तों को मुआवजा, प्रसव पूर्व निदान तकनीक सहित महिलाओं के क्र्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा शिविरों में महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में भी पैनल अधिवक्ता विस्तार से जानकारी देंगें।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे है। लोगों को इन कानूनी जागरूकता शिविरों मंे भाग लेकर लाभ उठाना चाहिए।