Wednesday, February 5

हरदीप सिंह होंगे चंडीगढ़ के नए सीनियर डिप्टी मेयर

चंडीगढ़।

नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को हुए चुनाव में राजेश कालिया 27 में से 16 वोट जीतकर बाजी मार ली है। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद पर शिअद के हरदीप सिंह ने 27 में से 20 वोट पाकर बाजी मारी जबकि उनके विपक्ष में खड़ी हुई कांग्रेस प्रत्याशी गुरबख्श रावत को 7 वोटों से ही संतोष करना पड़ा

बीजेपी के कंवरजीत राणा बने चंडीगढ़ के डिप्टी मेयर

नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जारी गहमागहमी के बीच शुक्रवार को हुए चुनाव में मेयर पद पर राजेश कालिया ने बाजी मारी| इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद पर शिअद के हरदीप सिंह और डिप्टी मेयर पद पर भाजपा के कंवरजीत राणा को चुना गया।जहां कंवरजीत राणा ने 27 में से 21 वोटों के साथ जीत हासिल की|जबकि कांग्रेस की तरफ से डिप्टी मेयर पद के लिए मैदान में उतरे रविंदर कौर को 6 वोटों से ही संतोष करना पड़ा|