डेराबस्सी ठाणे में हताहत एएसआई लखविंदर सिंह का पोस्ट मार्टेम आज

डेराबस्सी पुलिस थाने में नाइट ड्यूटी के दौरान हताहत हुए एएसआई लख्विंदर सिंह का पोस्ट मोरटेम आज होगा।

बुधवार रात डेराबस्सी पुलिस थाने में नाइट मुंशी ने डेराबस्सी के ट्रैफिक इंचार्ज की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई लखविंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई। मामूली रूप से घायल आरोपी हवलदार काले खान को पुलिस ने काबू कर लिया है।

 
गोली चलने के पीछे असली वजह अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि नशे में धुत काले खान का झगड़ा किसी और हवलदार से हुआ था। बीच-बचाव करने के लिए जब लखविंदर सिंह आए तो कालेखान ने गोली मार दी। फिलहाल पड़ताल जारी है। रात 9:45 बजे से लेकर 9:55 के बीच में गोली चली। 

एसआई लखविंदर सिंह हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात थे और दो दिन पहले ही उन्होंने डेराबस्सी में ट्रैफिक इंचार्ज का पदभार संभाला था। 48 साल के लखविंदर सिंह बुधवार को अपने 67 ट्रैफिक कर्मियों के साथ ड्रंकन ड्राइव के चालान करने के लिए डीएवी स्कूल के पास 7:00 बजे से नाका लगाकर तैनात थे।

चालान जमा कराने डेराबस्सी पुलिस थाने में मुंशी के पास पहुंचे। यहां पर नाइट ड्यूटी लगाए जाने से खफा हवलदार लेखराज सिंह मुंशी काले खान के साथ बहस रहा था। तैश में आकर मुंशी उसके पीछे भागा और लेखराज ने थाने के अंदर घुसकर एक कमरे में अपने आप को बंद कर लिया। लेखराज ने बताया कि वह अंदर बंद था। इस बीच से गोली चलने की आवाज आई। पता चला कि चालान जमा कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे एएसआई लखविंदर सिंह को गोली लगी है। काले खान ने राइफल से गोली चलाई जो लखविंदर की ठोढ़ी के नीचे लगी और सिर में जा घुसी बोली। 

रात 10:00 बजे लखविंदर सिंह का शव डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ देर बाद काले खान को भी पुलिस हिरासत में लेकर घायल अवस्था में डेराबस्सी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। 43 वर्षीय कालेखान अपनी हरकतों को लेकर पुलिस विभाग में काफी विवादों में रहा है। बुधवार रात भी वह अपने झगड़ालू स्वभाव के कारण आपे से बाहर हो गया और अपने साथी की की हत्या कर दी। पुलिस का मानना है कि मुंशी नशे में था।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply