Friday, December 27
:ख़बर और फोटो: कमल कलसी

लेबर कालोनी के मकान तोड़े गलत,तुंरन्त उपलब्ध हो पुनः निवास

गत दिवस सूरजपुर सुखोमाजरी बाईपास को बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लेबर कालोनी के सेकड़ो घरों को पिला पंजा चलकर उजाड़ दिया गया।उसी के चलते आज भी हरियाणा सरकार के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी आशुतोष राजन व भारी पुलिस प्रशासन का दस्ता हाइवे पर बनी दुकानों को तोड़ने के लिए पॉपलाइन,जेसीबी मशीन,ट्रक आदि के साथ आया हुआ था परन्तु मौके पर एडवोकेट विजय बंसल पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार ने पहुंचकर मकानों व दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया रुकवाई।विजय बंसल ने कहा कि इन दुकानों व मकानों के केस माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है और कुछ लोगो ने रेगुलराइजेशन नीति के तहत राशि जमा करवाई हुई है जिसके चलते इन्हें तोड़ा नही जा सकता जिसके बाद प्रशासन व भारी पुलिस बल को बेरंग वापिस लौटना पड़ा।

इसके साथ ही विजय बंसल ने कहा कि लेबर कालोनी को भी कानूनन गलत तोड़ा गया है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यदि सरकार , सरकारी भूमि पर वर्षो से बसे मकान व कालोनी आदि को विस्थापित करती है तो विस्थापित करने से पूर्व 10 किमी के दायरे में पुनःनिवास नीति के तहत मकान व आशियाना फ्लैट्स आदि प्रदान करने आवश्यक है जैसे , पंचकूला में हुड्डा की भूमि और बसी हुई कालोनियों को विस्थापित करने से पूर्व आईशियाना फ्लैट्स दिए गए थे।बंसल ने प्रशासन व सरकार से मांग करी है कि जल्द से जल्द प्रभावित लोगों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए तथा पुनःनिवास नीति के तहत आइशियाने स्थापित किए जाए क्योंकि यह लोग बरसो से रह रहे है तथा क्षेत्र के विकास में योगदान है। साथ ही सरकार ने भी करोड़ो रूपये खर्च करके सुविधाए उपलब्ध करवाई हुई है।

स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने विजय बंसल का आभार जताते हुए कहा कि उनके साथ के लिए वह सदैव ऋणी रहेंगे।साथ ही विधायिका लतिका शर्मा व भाजपा नेताओं के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए कहा कि 100 मीटर दायरे में रहने के बावजूद एक बार भी न तो सांत्वना देने के लिए व न ही कोई आश्वासन देने के लिए पहुंची।

विजय बंसल की मांग पर , सम्पदा अधिकारी आशुतोष राजन ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा व रहने के लिए अस्थाई उचित प्रबंध कर रहे है।

इसके साथ ही बंसल ने कहा कि इस सड़क को बनाने की आड़ में ठेकेदार व सरकारी अधिकारियों ने मिलकर अवैध माइनिंग करके सरकार को करोड़ो का चूना भी लगाया है ।इस सम्बंध में दोषी अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस से जांच करवाकर कार्यवाही करवाई जाएगी।

इस मौके पर बंसल के साथ एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक आरटीआई सेल दीपांशु बंसल,समाजसेवक बलजीत बल्ली , बनत पूर्व सरपंच , भीम सेन , बबलू, सौरभ गर्ग ,सजल ,अर्जुन आदि मौजूद थे।