चंडीगढ़।
पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में दोषी करार दिए गए डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की मांग वाली हरियाणा सरकार की अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और कोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी।
पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम समेत तीन अन्य को दोषी करार दिया जा चुका है और अब 17 तारीख को सजा का ऐलान होगा। इस मौके पर नियमानुसार दोषी व्यक्तियों का प्रत्यक्ष तौर पर कोर्ट में मौजूद रहना जरूरी होता है लेकिन, सरकार गुरमीत राम रहीम को पंचकूला नहीं लाना चाहती बल्कि सुनारिया जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषी गुरमीत राम रहीम को सजा का ऐलान चाहती है। सरकार ने यह विकल्प अतीत के कड़वे अनुभवों और कानून व्यवस्था पर जोखिम की आशंकाओं को देखते हुए तैयार किया था और अपनी मांग को लेकर कोर्ट गई थी।
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में मंगलवार को सरकार की अर्जी पर बहस हुई। पंचकूला के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पंकज राज गर्ग ने आज सरकार की तरफ से याचिका दाखिल की थी। उन्होंने बाद में बताया कि कोर्ट ने 16 जनवरी के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 16 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी।