Thursday, December 26

(देवराज शर्मा) डेरा बस्सी:

बीते दिन डेरा बस्सी क्षेत्र में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़ी आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया ।

डेरा बस्सी के नजदीक गाव ईसापुर में गुरुद्वारा कमेटी और संगतों ने समागम कराया गया । जिस में क्षेत्रीय विधायक एन के शर्मा ने शिरकत की और सब ने वाहेगुरु जी के चरणों के साथ जुडने को कहा और सब को गुरुपर्व की बधाई दी । उपरांत प्रबधको ने शर्मा जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया ।

इस मौके पर उनके साथ राजिंदर सिंह, जसपाल सिंह, कोशल प्रधान, हरजिन्दर सिंह रंगी, शहिरी प्रधान कुलदीप सिंह रंगी,पवन पमा,दविंदर सिंह,हल्का प्रधान गुरइकबाल सिंह पुनिया, युथ अकाली आगू विक्रमजीत सिंह राजा, कर्नेल सिंग, तरलोचन सिंह और लोग हाजिर थे