Thursday, December 26

पंचकूला, 15 जनवरी :- 1

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि निरीक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व मे अपराध शाखा सैक्टर-19 की टीम द्वारा अभियोग सं0-13 दिनांक 14.01.2019 धाराधीन 21-61-85 NDPS ACT थाना पिंजौर में आरोपी सोहन शाहा पुत्र सफी महोम्मद वासी गांव नोल्टा, थाना पिंजौर, पंचकुला से 9 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । कल दिनांक 14.01.2019 को पुलिस पार्टी को बद्दी की तरफ से एक जैन कार न0 CH-03-M-0040 आती दिखाई दी । जब पुलिस पार्टी द्वारा कार को रूकने का इशारा किया गया तो आरोपी ने कार को वापिस मोडकर भागने की कोशिश की । पुलिस पार्टी द्वारा कार चालक को काबू करके जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 9 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई । आरोपी को रेलवे क्रॉसिंग बद्दी रोड पिंजौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 4 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।