शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन द्वारा आज डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम के कानूनी सलाहकार और संविधान विशेषज्ञ ‘दिनेश पाठक’ को सम्मानित किया गया दिनेश पाठक को वीएचपी के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख होने का गौरव भी प्राप्त है
जयपुर,
शहीद का सम्मान देश हित मे कुर्बान होने वाले सभी जांबाज़ों को मिलना चाहिए। कुछ लोग देश हित के लिए अपनी कुर्बानी देने से पीछे नही रहते।उनके परिजनों की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता, हमें ऐसी व्यवस्थाये करानी होगी, जिससे आमजन देश हित मे ततपरता दिखाये। यह कहना है शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन के राजस्थान प्रदेश संयोजक यतेन्द पाण्डेय का। पाण्डेय शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय के बार सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना उदबोधन दे रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल उपमन रहे। अध्यक्षता महासचिव संगीता शर्मा रही। वक्ताओं ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनके द्वारा किये गये कार्यों से शिक्षा लेकर देश उत्थान की बात कही।इस अवसर पर अनिल उपमन,संगीत शर्मा, दिनेश पाठक, अनिल चतुर्वेदी, मनीष शर्मा, का सम्मान किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अम्रत भारद्वाज भरतपुर ,मौहम्मद नासिर दौसा, सोन् सैनी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपना उदबोधन दे रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल उपमन रहे। अध्यक्षता महासचिव संगीता शर्मा रही। वक्ताओं ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनके द्वारा किये गये कार्यों से शिक्षा लेकर देश उत्थान की बात कही।इस अवसर पर अनिल उपमन,संगीत शर्मा, दिनेश पाठक, अनिल चतुर्वेदी, मनीष शर्मा, का सम्मान किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अम्रत भारद्वाज भरतपुर ,मौहम्मद नासिर दौसा, सोन् सैनी सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।