Wednesday, December 25
just representational photo

प्रयागराज : कुछ लोगों ने इंडिया टीवी के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। एक ऐसे गिरोह का पता चला है जो इंडिया टीवी के नाम पर प्रयागराज में आने वाले साधु-संतों, दूसरे विदेश भक्तों को झांसा दे रहा था और उनसे पैसे ऐंठ रहा था। इंडिया टीवी को पता चला है कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग कुंभ मेले में आने वाले साधु संत विदेशी लोगों से उनके इंटरव्यू के नाम पर उन्हें टीवी न्यूज चैनल पर दिखाने के नाम पर इंडिया टीवी का फर्जी माइक बनाकर इंडिया टीवी का फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर लोगों को एप्रोच कर रहे थे और उनसे मोटी वसूल ऐंठकर फरार होने के चक्कर में थे। लेकिन कुछ लोगों को इनपर शक हुआ तो पुलिस में शिकायत हुई और पुलिस ने जब छानबीन की तो पूरा रैकेट सामने आ गया।

गिरफ्तार हुए आरोपी सभी सोनीपत हरियाणा के हैं इनका नाम हिमांशु कौशिक, विकास कौशिक, सचिन कौशिक और सुमित हैं। फरार आरोपियों के नाम आशीष पांचाल विवेक कुमार और नवीन बंसल हैं। यह सब भी सोनीपत के हैं। पुलिस इस मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रयागराज के एसएसपी का कहना है कि फर्जीवाज़े के इस रैकेट से जितने भी लोग जुड़े है उन्हें जल्द से जल्द कानून की गिरफ्त में लिया जाएगा।