The Indian Railways on Friday announced five special trains to handle the extra rush of passengers during the forthcoming Kumbh Mela in Prayagraj.
A superfast special train between Allahabad Jn. and Delhi’s Anand Vihar Terminal will make a total of 24 round trips between the two terminal stations between January 15 and March 3. It will stop only at Fatehpur, Kanpur Central and Aligarh Jn. stations in both the directions.
The train includes two AC two tier, nine AC three tier, four sleeper class, four general class, and two disabled friendly second class cum luggage van coaches.
Train No. 12539 Yesvantpur – Lucknow Express will depart Prayag station at 02.52 hrs.
Train No. 12540 Lucknow – Yesvantpur Express will depart Prayag station at 00.50 hrs.
Train No. 12669 Chennai Central – Chhappra Ganga Kaveri Express will depart Prayag station at 04.27 hrs.
Train No. 12670 Chhappra – Chennai Central Ganga Kaveri Express will depart Prayag station at 03.52 hrs.
Train No. 16793 Rameswaram – Faizabad Jn Shraddha Sethu Express will depart Prayag station at 01.37 hrs.
Train No. 16794 Faizabad Jn – Rameswaram Shraddha Sethu Express will depart Prayag station at 06.18 hrs.
Train No. 22683 Yesvantpur – Lucknow Express will depart Prayag station at 13.22 hrs.
Train No. 22684 Lucknow – Yesvantpur Express will depart Prayag station at 00.08 hrs.
The railways will also run trains from Punjab’s Bathinda to the Prayag Ghat (4 trips), from Bathinda to Phaphamau (2 trips), from Himachal Pradesh’s Amb Andaura to Prayag Ghat (6 trips) and from Chandigarh to Prayag Ghat (6 trips).
The 55-day long Kumbh Mela will start on January 15 and will end on March 4. It is the largest human congregation in the world, with over 130 million pilgrims expected to participate in the festival with the belief that taking a dip in the holy water of Ganges River will pave the way for their salvation and would rid them of their sins.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/ttttt_3961502_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 05:00:562019-01-12 05:00:59Train to Kumbh(Prayagraj)
प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले कुंभ मेला 2019 (Kumbh Mela 2019) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अखाड़ों, संतों, देशी-विदेशी मेहमानों और अन्य अतिथियों के लिए कुंभ में तैयारी पूरी कर ली गई है। ऐसे में आपके लिए भी ये जानना जरूरी है कि यहां पुण्य कमाने के अलावा भी ऐसी कई वजहें हैं, जिसके कारण आपको यहां अवश्य आना चाहिए। कुंभ मेला 2019 को लेकर सरकार की तरफ से खास और भव्य तैयारी की गई है। यहां आकर आप इस भव्यता के साथ कई ऐसे ऐतिहासिक पलों का गवाह बनेंगे जो कुंभ के अलावा कहीं देखने को नहीं मिलती। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो वजहें…
प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टेंट सिटी तैयार की गई है। इन टेंट में लाखों लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां टेंट में आलीशान सूईट से लेकर धर्मशालाएं तक बनी हैं। ये टेंट सिटी इतनी विशाल है कि इसे पैदल पूरा घूमना आसान नहीं होगा। यहां संगम तट पर बनी टेंट सिटी का एरियर व्यू इतना मनोरम होता है, जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
संगम तट किनारे आम
तौर पर शाम या रात के वक्त अंधेरा रहता है, लेकिन कुंभ के दौरान यहां टेंट सिटी
में आकर्षक लाइटिंग की जाती है। शाम को संगम तट पर अखाड़ों, साधू-संतों और
श्रद्धालुओं द्वारा भव्य आरती की जाती है। कल-कल करती लहरों पर पड़ने वाली इन
लाइटों और दीयों की रोशनी शाम को इसे झिलमिलाते तारों का शहर बना देती है। संगम
पुल से इस नजारे को देखना बेहद मनोरम होता है। दुनिया में शायद ही कहीं और ऐसा
नजारा देखने को मिलता है। इन नजारों को देखना किसी संयोग से कम नहीं।
कुंभ मेले में आस्था को जो जमघट लगता है उसका हिस्सा बनकर आपको बराबरी का एहसास होता है। यहां करोड़पति और गरीब सब एक साथ आस्था की डुबकी लगाते हैं। हजारों आलीशान पांच सितारा सूईट वाले टेंट से लेकर साधारण टेंट, किसी मुगलकालीन शहर से जैसे लगने लगते हैं।
हर बार कुंभ में
साधु-संतों के 13 अखाड़े शामिल होते हैं। ये पहला मौका है जब कुंभ में 14 अखाड़े शिरकत
करेंगे। कुंभ के दौरान इनकी भव्य पेश्वाई निकलती है। पेश्वाई का अभिप्राय इनकी
शाही सवारी से है। इसमें हाथी,
घोड़े, ऊंट, बग्घी, बैंड से लेकर सोने-चांदी से सजे
सिंहासनों पर अखाड़ा प्रमुख सजधज कर बैठे होते हैं। इनकी सवारी के लिए अखाड़ों के
शिविर से संगम तट तक एक विशेष राजपथ बनाया जाता है, जिस पर केवल अखाड़े ही चलते हैं।
मार्ग के दोनों तरफ इनके सेवादार और श्रद्धालु आशीर्वाद पाने को खड़े रहते हैं। ये
अखाड़े, साधू-संत और महंत कुंभ का प्रमुख आकर्षण होते हैं, जिन्हें देखने के
लिए पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं। दुनिया भर के फोटोग्राफर इन पलों को अपने
कैमरों में कैद करने के लिए हर वक्त मुस्तैद रहते हैं। दरअसल यही एक मौका होता है, जब सभी अखाड़े एक
साथ जुटते हैं और पूरी भव्यता से अपनी पेश्वाई निकालते हैं।
खूब विवादों के बाद किन्नर आखाडा पहली बार करेगा पेशवाई
प्रयागराज कुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा भी शामिल हो रहा है। इस बार कुंभ में जाने वाले लोग किन्नर अखाड़े की पेश्वाई भी देख सकेंगे। कुंभ में किन्नर अखाड़े को शामिल करने को लेकर पिछले दिनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने काफी हंगामा और विरोध भी किया था। बावजूद प्रशासन को उन्हें मंजूरी देनी पड़ी। इसके बाद किन्नर संयासियों के अखाड़े ने दो दिन पहले कुंभ में हाथी, घोड़े और ऊंट पर सवार होकर अपनी शानदार पेश्वाई निकाली थी। इस बार के कुंभ में नागाओं के बाद ये प्रमुख आकर्षण हो सकते हैं।
किन्नरों की दुनिया के नियम, कायदे सब आम लोगों से काफी अलग होते हैं। इसलिए लोगों को उनके जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा बनी रहती है। किन्नरों की इसी हैरतअंगेज दुनिया से रूबरे कराने के लिए कुंभ में किन्नर आर्ट विलेज भी बनाया गया है। यहां चित्र प्रदर्शनी, कविता, कला प्रदर्शनी, दृश्य कला, फिल्में, इतिहास, फोटोग्राफी, साहित्य, स्थापत्य कला, नृत्य एवं संगीत आदि के जरिए लोगों को किन्नरों की दुनिया से रूबरू कराया जाएगा। लोगों को रामायण और महाभारत में किन्नरों के महत्व और भूमिका के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। यह आर्ट विलेज किन्नरों की रहस्यमयी दुनिया का झरोखा होगा।
इस बार कुंभ में सांस्कृतिक संध्याओं से संगम तट को गुलजार करने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पहली बार कुंभ मेले में देशी-विदेशी रामलीला का मंचन भी होगा। इसके अलावा सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा भी मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान यहां देश की सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसके लिए कुंभ मेले में पांच विशाल सांस्कृतिक पांडाल बनाए गए हैं। यहां प्रतिदिन धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
हेलीकॉप्टर और क्रूज की सवारी इस बार कुंभ मेले में आप क्रूज के
अलावा हेलीकॉप्टर की सवारी का भी मजा किफायती कीमत पर ले सकते हैं। हेलीकॉप्टर के
जरिए आप टेंट सिटी का एरियर व्यू देख सकेंगे। साथ ही इस विशाल मेले का हवाई नजारा
ले सकेंगे। पर्यटकों को ये सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वह कई
किलोमीटर में फैले कुंभ के अद्भुत नजारों को अपनी आंखों से देख सकें।
टूरिस्ट वॉक का भी अवसर कुंभ मेले में इस बार आपको आसपास के
दर्शनीय स्थलों पर जाने की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए मेले में कुछ टूरिस्ट वॉक
भी बनाए गए हैं। यहां आप टूर ऑपरेटरों से संपर्क कर पैकेज ले सकते हैं। मेले में
शंकर विमान मंडपम से टूरिस्ट वॉक शुरू होगा जो रामघाट पर आकर खत्म होगा। इस बीच
बड़े हनुमान जी का मंदिर, पातालपुरी मंदिर,
अक्षय वट और इलाहाबाद का किला देख
सकेंगे।
फेरी का मजा ले सकेंगे कुंभ में आप यमुना नदी पर जलमार्ग से फेरी का मजा भी ले सकेंगे। फेरी सेवा सुजावन घाट से शुरू होकर रेल सेतु (नैनी की ओर) के नीचे से वोट क्लब घाट और सरस्वती घाट होता हुआ किला घाट पर जाकर खत्म होगा। ये फेरी करीब 20 किलोमीटर लंबी है। इस दौरान आपको की टर्मिनल मिलेंगे।
35000 का है सबसे आलीशान टेंट कुंभ मेले का सबसे आलीशान टेंट 35000 रुपये प्रति रात का पांच सितारा सूईट जैसा है। ये टेंट 900 वर्ग फुट क्षेत्रफल में बना है। इसमें दो बेडरूम, एक लिविंग रूम, फर्निचर, बेड, प्राइवेट वाशरूम और एलईडी टीवी के साथ गृहस्थी का सारा सामना भी है। इसके अलावा यहां वैदिक टेंट सिटी में 24000 रुपये प्रति रात की दर पर टेंट में बना प्रीमियम विला भी है। यहां लग्जरी टेंट की कीमत 19,000 रुपये और 15,000 रुपये प्रति रात है। कल्प वृक्ष टेंट सिटी में 8500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक की कीमत के टेंट एक रात के लिए बुक कर सकते हैं। सबसे सस्ता टेंट 650 रुपये प्रति रात की दर से है। यहां 24 घंटे चलने वाले कई रेस्टोरेंट भी हैं, जहां आपको देशी-विदेशी हर तरह का शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा। इन रेस्टोरेंट में बिना लहसुन प्याज का भोजन भी विशेष तौर पर तैयार किया जाएगा।
कुंभ के रंग में रंगा प्रयागराज, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
कुंभ मेले को यादगार बनाने के लिए
यहां पहली बार पेंटिगं भी देखने लायक होगी। सरकार ने पूरे प्रयाग को कुंभ के रंग
में रंगने के लिए कई महीने पहले ही पेंट साई सिटी योजना शुरू कर दी थी। इसके तहत 600 से ज्यादा पेंटरों
ने यहां के जर्रे-जर्रे को अपनी कूची और पेंट के जरिए कुंभ के रंग में रंग दिया
है। पेंट माई सिटी योजना पर सरकार ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट खर्च
किया है। पेंट माई सिटी योजना के तहत इलाहाबाद की नैनी जेल की दीवार पर समुद्र
मंथन की सबसे बड़ी चित्रकारी बनाने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। इसे
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवेदन किया जा चुका है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/Kumbh_Tent_Booking_2019.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 04:21:032019-01-12 05:04:11सर्वासिद्धिप्रद: कुम्भ:, स्वागत है
प्रयागराज : कुछ लोगों ने इंडिया टीवी के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। एक ऐसे गिरोह का पता चला है जो इंडिया टीवी के नाम पर प्रयागराज में आने वाले साधु-संतों, दूसरे विदेश भक्तों को झांसा दे रहा था और उनसे पैसे ऐंठ रहा था। इंडिया टीवी को पता चला है कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग कुंभ मेले में आने वाले साधु संत विदेशी लोगों से उनके इंटरव्यू के नाम पर उन्हें टीवी न्यूज चैनल पर दिखाने के नाम पर इंडिया टीवी का फर्जी माइक बनाकर इंडिया टीवी का फर्जी प्रेस कार्ड बनवाकर लोगों को एप्रोच कर रहे थे और उनसे मोटी वसूल ऐंठकर फरार होने के चक्कर में थे। लेकिन कुछ लोगों को इनपर शक हुआ तो पुलिस में शिकायत हुई और पुलिस ने जब छानबीन की तो पूरा रैकेट सामने आ गया।
गिरफ्तार हुए आरोपी सभी सोनीपत हरियाणा के हैं इनका नाम हिमांशु कौशिक, विकास कौशिक, सचिन कौशिक और सुमित हैं। फरार आरोपियों के नाम आशीष पांचाल विवेक कुमार और नवीन बंसल हैं। यह सब भी सोनीपत के हैं। पुलिस इस मामले में कुछ और आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रयागराज के एसएसपी का कहना है कि फर्जीवाज़े के इस रैकेट से जितने भी लोग जुड़े है उन्हें जल्द से जल्द कानून की गिरफ्त में लिया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/2018_12image_23_06_482477460xdfh-ll.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 02:19:012019-01-12 02:19:03कुंभ में सोनीपत के चार नकली पत्रकार गिरफ़्तार
नरवाना,11दिसंबर 2019 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जींद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि उपचुनाव के परिणाम के तीस दिन बाद भाजपा की सरकार गिर जाएगी। चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होगा जिससे भाजपा के विधायकों में भगदड़ मच जाएगी। शुक्रवार सायं सुरजेवाला एसडी महाविद्यालय में नरवाना हलके के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि एक बार उन्हें जींद की जनता का क र्ज उतारने का अवसर मिला है जहां से तरक्की और विकास की इबारत लिखेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस चुनाव के बाद इनेलो और उसके भतीजों का कोई नामलेवा नहीं बचेगा। सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने कभी बदले की राजनीति नहीं की। विकास के मामले को लेकर जींद में जो बुरा हाल है उसकी उन्होंने कभी सोची भी नहीं थी। पूरे शहर में लोग भूमिगत पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कांग्रेस को कामयाब बनाने के लिए जींद पहुंचकर अपने अपने रिश्तेदारों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने की अपील की। जींद के लोग बनाते हैं इतिहास सुरजेवाला ने जींद के लोगों को कांग्रेस में रंग जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जींद जिले के लोग इतिहास रचते है। नरवाना की जनता ने वर्ष 2005 में तत्कालीन ओमप्रकाश चौटाला को हराकर इतिहास रचा था। जींद उपचुनाव में कांग्रेस को भारी मतों जिताकर एक बाद इतिहास रचने का काम करें
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/ff370df6-a598-4d65-b8da-122a483f08de.jpg360720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 01:56:302019-01-12 01:56:34उपचुनाव के बाद गिर जाएगी भाजपा सरकार: सुरजेवाला
नक्षत्रःपूर्वाभाद्रपद (की वृद्धि है जो प्रातः 08.43 तक है),
योगः परिघ की वृद्धि है जो (रविवार को प्रातः 07.35 तक है)
करणः कौलव,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.20,
सूर्यास्तः 05.39 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 01:49:452019-01-12 01:49:47आज का पांचांग
12 जनवरी 2019: आज आप अपने आय को बढ़ाने के लिए कुछ प्रभावी कदम उठाने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज आमदनी बढ़ाने के प्रयास सफलता मे तब्दील हो रहे है। जिससे आपको प्रसन्नता हो रही है। आज आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के अवसर होगे। प्रेम संबंधों में गजब की मधुरता होगी। पैसे के लेन-देन में तनाव होगे।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काज में दबदबा को बनाने के लिए अधिक सक्रिय होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके लिए सहयोगी है। जिससे आप अपने कामों को भाग-दौड़कर पूरा करने में लगे हुए है। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य होगा। कोई दवा खानी नहीं होगी। किन्तु धन लाभ प्राप्त करने हेतु चिंता होगी।
12 जनवरी 2019: आज आप कोई खास व साहसिक निर्णय लेने के लिए तैयार होगे। आप दखेंगे कि आपको अपने सगे भाई से सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे आपके घर के काम नहीं रूक रहे हैं। यदि आप नौकरी करते है। तो आपको अपनी दक्षताओं को बढ़ाने की चुनौती होगी। प्रेम संबंधों में आज कोई खास प्रगति नहीं होगी।
12 जनवरी 2019: आज आप भौतिक सुख के साधनों को और अधिक संग्रहित करने के लिए तैयार होगे। आप अपने धन को किसी सुरक्षित स्थान में लगाने पर आमादा होगे। आप देखेंगे कि आज वैसे खर्च तो हो रहा है। किन्तु वह उपयोगी कामों के लिए है। स्वास्थ्य में आज सिर व कंधे के दर्द आपको परेशान कर सकते हैं।
12 जनवरी 2019: आप आज अपने कामों को प्राथमिकता के तौर पर करना चाहेंगे। आप आज अपने शादी-शुदा जीवन में कुछ प्रसन्न होगे। जीवन साथी के साथ मिलकर घरेलू उपकरणों की खरीद को अंतिम रूप देने के लिए तैयार होगे। व्यवसाय के मामलों में आज अच्छी स्थिति बनाएं रखने में कामयाब होगे। किन्तु किसी पुराने भुगतान मे चिंता होगी।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने मन को अधिक प्रसन्न रखने के लिए किसी आकर्षक स्थान में भ्रमण हेतु जाने की तैयारी कर लेंगे। आप देखेंगे कि आज पत्नी से कुछ कमतर सहयोग प्राप्त हो रहा हैं, किसी बात में उनकी नाराजी से आप परेशान हो रहे हैं। प्रेम संबंधों में पहले की तुलना में अधिक चाहत होगी। व्यवसाय में बढ़त होगी।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने कम्प्यूटर के ज्ञान को और आगे ले जाने के लिए कुछ और अध्ययन करना चाहेंगे। आज का दिन आपके लिए कई मामलों में सहयोगी व सकारात्मक होगा। प्रेम संबंधों में चाहत की स्थिति और सुदृढ़ होगी। आज अपको धन लाभ तो होगा। किन्तु इसके लिए आपको और सजग होना होगा।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काज में दोहरे लाभ की नीति पर काम करने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज लोगो के साथ काम करने का अच्छा माहौल प्राप्त हो रहा है। आप अपनी निजी काम-काजी चिंताओं से मुक्त हैं। प्रेम संबंध भी अच्छे चल रहे हैं। किन्तु संतान पक्ष की पढ़ाई को लेकर आप परेशान होगे
12 जनवरी 2019: आज आप अपने काम के क्षेत्रों में टिके रहने की चुनौती देख कर कुछ परेशान से होगे। आप देखेंगे कि कुछ तकनीक व कुछ भाषागत कमी आपको पीछे छोड़ रही है। जिसे आप दूर करना चाहेंगे। किन्तु धैर्य व साहस की कमी के कारण इसे सम्भव करने में कठिनाइयां होगी। प्रेम संबंधों मे उतार-चढ़ाव की स्थिति होगी।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने बाहरी सम्पर्क को बढ़ाने के लिए कुछ ई-मेल व संचार के साधनों का भरपूर उपयोग करना चाहेंगे। आप लोगों से अपनी बात को कहने का एक मंच ढूढेंगे। जिससे आपके व्यवसाय में फायदा हो। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ साख नहीं होगा। जिससे आपको किसी अस्पताल का रूख करना होगा।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने जरूरत की चीजों को जुटाने में कुछ समय लगाना चाहेंगे। आप देखेंगे कि आज व्यापारिक क्षेत्रों की सम्भावनाएं और सकारात्मक रूप से उभर रही हैं। जिससे आपके मन में प्रसन्नता की स्थिति हो रही हैं। प्रेम संबंध पहले के मुकाबले अधिक सुखद हो रहे हैं। किन्तु भूमि के मामलों में विवाद बढ़ रहे हैं।
12 जनवरी 2019: आज आप अपने कामों में तेजी लाने के लिए कुछ नये उपायों पर अमल करना चाहेंगे। आप देखेंगे कि, आज धन लाभ की स्थिति उतनी प्रबल नहीं है। किन्तु खर्च अधिक हो रहे हैं। जिससे आपको परेशानी हो रही है। प्रेम संबंधों में आज तालमेल का आभाव होगा। जिसे सामान्य करने में और समय देना होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-01-12 01:46:322019-01-12 01:46:35आज का राशिफल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.