बरवाला खण्ड के 15 गांवों को विकास कार्यो हेतू जारी की 5 करोड 60 लाख रुपए की ग्रांट-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला 11 जनवरी। हरियाणा ग्रामीण विकास निधि के तहत खण्ड बरवाला के 15 गंावों में विकास कार्यो के लिए 5 करोड 60 लाख एक हजार रुपए की राशि जारी की गई है और यह राशि पंचायतों के खाते में भेजी जा चुकी है। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता ने सैक्टर 6 स्थित फिल्ड होस्टल में आयोजित प्रैस सम्मेलन में बताया कि बरवाला खण्ड के गांव बटवाल में 44 लाख 19 हजार रुपए की राशि से शमशान घाट, सामान्य चैपाल, गंदे पानी की निकासी हेतू नाले एवं रास्ते का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार गांव ढंण्डारडू में 28 लाख 80 हजार रुपए की राशि पंचायत खाते में भेजी गई जिससे तालाब की चारदीवारी, सामुदायिक केन्द्र के आगे शैड एवं पेवर ब्लाक का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव श्यामटू में शमशान घाट की चारदिवारी, शैड, पेवर ब्लाक व शैड में बैठने के अलावा अनुसूचित जाति सामुुदायिक केन्द्र सहित सभी नालों की मरम्मत की जाएगी। इन कार्यो पर 34 लाख 68 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव टिब्बी मे 23.27 लाख रुपए की राशि तालाब की चारदिवारी, प्राथमिक पाठशाला की चारदिवारी व स्कूल से मुख्य चैक तक नाले के निर्माण के साथ शमशान घाट के निर्माण पर खर्च होगी। गांव सुन्दरपुर में 21 लाख 89 हजार रुपए की राशि से पंचायत घर की चारदिवारी एवं फर्श का निर्माण, शमशान घाट, गांव की सभी नालियो की मरम्मत की जाएगी। इसी प्रकार गांव भगवानपुर में शमशान घाट शैड, बैठने की व्यवस्था व फर्श के साथ गलियों के निर्माण पर 46 लाख 1 हजार रुपए की राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव रिहोड में गौशाला तक रोड एवं शमशान घाट मंे शैड के निर्माण 19 लाख 29 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। विधायक ने बताया कि गांव बरवाला में सामुदायिक हाॅल, पिछडे वर्ग की चैपाल, चार गलियों का निर्माण, दुर्गा कालोनी मंे नाले का निर्माण आदि विकास कार्यो के लिए 89 लाख 96 हजार रुपए की ग्रांट जारी की गई है। गांव बतौड में गलियों एवं नालों, सामुदायिक केन्द्र, शमशान घाट में बरामदा के निर्माण के लिए 66 लाख 39 हजार रुपए की राशि जारी की गई हैै। गांव बुंगा मे गलियों व शमशान घाट मेें शैड इत्यादि विकास कार्यो के लिए 12 लाख 16 हजार रुपए, गांव भरेेली में 61 लाख 7 हजार रुपए की राशि से शमशान घाट में शैड, फर्श, पानी निकासी के नालों व सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि गांव खेतपराली में 28 लाख 15 हजार रुपए की राशि से गली, रास्ते, शमशान घाट में शैड का निर्माण किया जाएगा। नयां गांव में 62 लाख 78 हजार रुपए की राशि से गलियो,ं शमशान घाट में शैड एवं फर्श तथा अनुसूचचित जाति के सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत बरवाला नंदला में 6 लाख 37 हजार रुपए की राशि से गली एवं नाले का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कामी में 15 लाख रुपए की राशि से शमशान घाट में शैड व अनुसूचित जाति शमशान घाट में शैड, फर्श इत्यादि पर व्यय की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!