पंचकूला, 10 जनवरी :- 1 (चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार)
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर-5 की टीम द्वारा अभियोग सं0-627/18 धाराधीन 457, 380 भा0द0स0, थाना सैक्टर-5 में वांछित आरोपी मनोज पुत्र मोहन लाल वासी # 1514, डड्डू-माजरा, चण्डीगढ़ तथा नरेश पुत्र रामलाल वासी #1310, बुडैल, सैक्टर-45, चण्डीगढ़ को दिनांक 09.01.2018 को विधी-पूर्वक गिरफतार किया गया । यह अभियोग अनिल कोहली पुत्र श्री ओम प्रकाश कोहली वासी # 40, सैक्टर-12, पंचकुला की शिकायत पर विरूद्व नाम पता ना मालूम व्यक्ति द्वारा उसके पडोसी देवाशिश मजूमदार के घर को ताला तोडकर चोरी करने बारे अंकित करवाया गया था ।
2. (मादक पदार्थ रखने को आरोपी को किया गिरफ्तार)
अपराध शाखा सैक्टर-26 टीम द्वारा अभियोग सं0-560/18 धाराधीन 21-61-85 NDPS ACT. थाना सैक्टर-5 में वांछित आरोपी नरेश पुत्र ब्रहमजीत वासी # 23/3 रणजीत नगर, अम्बाला कैंट को बस-स्टैंड सैक्टर-5 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से माननीय अदालत द्वारा आरोपी का 2 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।