जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित-प्राचार्य

पंचकूला 10 जनवरी:

जवाहर नवोदय विद्यालय मौली द्वारा सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 9वीं के रिक्त स्थान हेतू जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है वे अपने प्रवेश पत्र नवोेदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद व ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य वीना शर्मा ने बताया कि कक्षा 9वीं हेतू  प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी 2019 को जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के दूरभाष न0 01734-258450 पर भी सम्पर्क कर सकते है।  

मालिक वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाएं-जगदीप ढांडा

पंचकूला 10 जनवरी:

अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जगदीप ढांडा ने कहा है कि पंचकूला के सभी वाहन मालिक अपने नए एवं पुराने सभी वाहनों पर शीघ्र  हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि ट्रांसपोर्ट अर्थोरटी के निर्देशानुसार सभी वाहन मालिकों को नए एवं पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाना अनिवार्य किया हुआ है। 

यदि वाहन मालिक अपने वाहनों पर जल्द से जल्द हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगवाएगे तो प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाकर उन पर जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों को जब्त करने की कार्यवाई भी अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने पंचकूला के वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट शीघ्र लगवाएं। 

सुरजेवाला की होगी जींद में जमानत ज़ब्त: ज्ञान चंद गुप्ता

काँग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद उपचुनाव के लिए विधायक पद के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारना लोकतन्त्र से खिलवाड़ किया है । सुरजेवाला न केवल चुनाव हारेंगे बल्कि उनकी जमानत भी जब्त होगी ,कहना है पंचकूला से विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता का।

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा के काँग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है जो कि पहले से ही कैथल से विधायक हैं। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला विधायक के रूप में असनजीदा हैं। पिछले साढ़े चार साल में केवल 6 बार विधानसभा के सेशन में आये वो भी केवल हाजरी लगवाने। उन्होंने दावा किया कि
जींद की सीट भाजपा के कृष्ण मिड्ढा ही जीतेंगे क्योंकि उनकी पार्टी विकास के नाम पर वोट माँगने में विश्वास रखती है जाति या धर्म के नाम पर नहीं

 ज्ञांनचंद गुप्ता ने कहा है कि नववर्ष के पावन अवसर पर जिलावासियों को इसी पखवाडें में हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल सात बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे

गुप्ता सैक्टर 6 स्थित फिल्ड होस्टल में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सैक्टर 1 में 26 करोड रुपए की लागत से नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण करेंगें। इसके साथ ही सैक्टर 19 में लगभग 30 करोड 54 लाख रुपए की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी है। लगभग 580 मीटर लम्बे उपरीगामी पुल के निर्माण से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सैक्टर 5 में सॉफ्टवेयर टैक्नोलोजी पार्क का शिलान्यास करेंगे तथा माता मनसा देवी काम्पलैक्स में बनने वाले संस्कृति महाविद्यालय की भी आधारशिला रखेंगे। इसी प्रकार राजीव कालोनी व इंदिरा कालोनी निवासियों के लिए बनने वाले 6 फ्लेटस का भी नींव पत्थर रखेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निगम के नए भवन एवं सैक्टर 5 में बनने आर्कियोलोजी म्यूजियम सैंटर की भी आधारशिला रखेंगें। इसी प्रकार मुख्यमंत्री लगभग 65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का भी शिलान्यास करेंगें जिसके बन जाने से पंजाब से आने वाले वाहनों को पंचकूला शहर से सीधे निकल कर उतर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में चले जाएगें।
उन्होंने कहा कि बरवाला खण्ड में 20 करोड रुपए की राशि के विकास कार्य करवाए गए है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने 16 गांवों के लिए 5 करोड 62 लाख रुपए की राशि पंचायतों के खाते में डाल दी है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कोई भी ंपंचायत ऐसी नहीं जिसमें एक करोड से अधिक राशि के विकास कार्य न करवाए हों। बल्कि कई पंचायतों में तो 5 करोड़ रुपए तक के कार्य करवाए गए है।
गुप्ता ने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने पंचकूला में इतने विकास कार्य करवाए है जितने कंाग्रेंस ने अपने दस साल व इनेलो ने अपने 5 साल में भी नहीं करवाए। बल्कि प्रदेश गठन के बाद 50 सालों में भी इतने विकास कार्य नहीं करवाए गए है। ऐसे उम्मीदवार जनता का क्या भला करेंगें
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, चेयरमैन अशोक शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र गर्ग, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व डिप्टी मेयर एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण सदस्य बी बी सिंगल, जिला मीडिया एडवाईजर नवीन गर्ग, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डी पी सोनी सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बेकाबू कार युवक-युवतियों ने पंचकूला की सड़कों पर मचाया उत्पात

Story & Photo by Kapil Nagpal

पंचकूला बिग ब्रेकिंग पंचकूला में बेकाबू कार युवक-युवतियों ने पंचकूला की सड़कों पर मचाया उत्पात पंचकूला में सेक्टर 12 ए रैली में बेकाबू कार युवक युवती एक बाइक सवार को मारी टक्कर उसके बाद सेक्टर 19 पुलिस पोस्ट पर लगे नाके को उड़ाया उसके बाद युवक युवती ने गाड़ी बलटाना के अंदर घुमा ली जिसके बाद पंचकूला के सेक्टर 19 के पीसीआर उस गाड़ी के पीछे लगी और बलटाना के एरिया में उस गाड़ी को पकड़ लिया।

Video by Kapil Nagpal

वहां पर भीड़ ने युवक और युवती को बुरी तरह पीटा और उनकी गाड़ी के कई शीशे भी तोड़े बेकाबू भीड़ ने मीडिया को बताया कि दोनों युवक युवतियां बुरी तरह नशे में थे जिन्होंने पंचकूला में कई नाके तोड़े और कई लोगों को टक्कर मारकर बलटाना एरिया में घुसी सेक्टर 19 पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए बहुत भीड़ भाड़ वाले इलाके से दोनों युवक युवती को भीड़ से निकालकर सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन ले गए दोनों युवक युवतियां सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में है।

Randeep Singh Surjewala to contest Jind bye-election

Congress has fielded its national spokesperson Randeep Singh Surjewala for Jind Assembly Constituency bye-election in Haryana.

“Congress President, Rahul Gandhi has approved the candidature of Randeep Singh Surjewala as Congress candidate for the ensuing by-election to the Legislative Assembly of Haryana from the 36-Jind constituency,” read a press release shared by All India Congress Committee (AICC) to announce the candidature of Randeep Surjewala.

Surjewala is in-charge of Communications at Indian National Congress (INC).

Late Hari Chand Middha

Jind assembly constituency was represented by Hari Chand Middha, a candidate from Indian National Lok Dal (INLD) party. The seat went vacant after Middha passed away due to illness on August 26.

Bye-elections for the constituency are scheduled for January 28th. The counting of votes is scheduled for January 31.

गुरु पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन की तैयारी

आज गुरुद्वारा मंजी साहिब पिंजोर में शिरोमणि अकाली दल पंचकूला की ओर शिरोमणि गुरू द्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठी हुई जिसमें शिरोमणि अकाली दल पंचकूला के जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने बताया कि 10 जनवरी को आ रहे श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के गुरुपरव के उपलक्ष में गुरूद्वारा नाढा साहब से सुबह 9 बजे हर वर्ष की तरह एक महान नगर कीर्तन शुरू होकर पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों से जैसे कि माजरी चौक सेक्टर 2 ,4 ,11,12,14,15,9,8,7 में से सैकड़ों गाडीयों के साथ गुजरता हुआ वापिस माजरी चौक से होता हुआ शाम को करीब 6:00 बजे गुरुद्वारा नाडा साहिब वापस पहुंचेगा इस नगर कीर्तन में जहाज से फूलों की वर्षा की जाएगी गतका पार्टियां अपना जौहर दिखाएगी फौजी बैंड ,ब्रास बैंड , कीर्तन शब्द की धूनी बजाएंगे रास्ते में विभिन्न मार्केटौं द्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा धर्मशाला ओं ओर गुरुद्वारों द्वारा जगह-जगह पर लंगर लगाए जाएंगे लंगर की जगह को साफ करने के लिए विशेष तोर पर इंतजाम किया गया है नगर कीर्तन के साथ चिकित्सा के लिए एक एंबुलेंस भी चलेगी नगर कीर्तन में सेवादारों के साथ साथ हरियाणा ट्रैफिक पुलिस भी ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए सहयोग करेगी नाढा साहब के हैड ग्रंथी ज्ञानी जगजीत सिंह ने कहा कि हमारी प्रेस के माध्यम से युवा वर्ग से विनती है कि वह मोटरसाइकिल के पटाखे न बजाऐ और ना ही किसी तरह का हुड़दंग मचाए नाढा साहब के मैनेजर भाई जागीर सिंह ने बताया कि यह नगर कीर्तन हरियाणा का सबसे बड़ा नगर कीर्तन है सभी धर्मों के श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेते हैं और मेरी सभी ट्राई सिटी निवासीयों से अपील है कि नगर कीर्तन बढ चढ के हिस्सा लें गुरु गोविंद सिंह जी गुरपूर्व की शोभा बढ़ाएं ओर आशीर्वाद प्राप्त करें ।शिरोमणि अकाली दल पंचकूला के उप प्रधान दलजीत सिंह मरड ने बताया कि गुरुपरव के उपलक्ष्य में 13 जनवरी को गुरूद्वारा नाढा साहब को इम्पोर्ट के फूलों ओर लाईटों से सजाया जाएगा ।

आज का राशिफल

Aries

10 जनवरी 2019: आज आप अपने कैरियर को निखारने के लिए डिग्री व डिप्लोमा के कोर्स में नामांकन हेतु सोचेंगे। किन्तु अंतिम रूप देने में कठिनाई बनी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य होगा। प्रेम संबंधों में आज आनंद की स्थिति होगी। जिससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी। भाई के साथ तनाव होगे।

Taurus

10 जनवरी 2019: आज आप अपने कल की चिंता में लगे हुए दिखेंगे। आप अपने कल को बेहतर करने के उपायों के तौर पर कुछ करना चाहेंगे। जिसके लिए आज अवसर बने हुए है। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आज चुनौती उभरने से आपका समय उसी में निकल जायेगा। प्रेम संबंधों में सामान्य स्थिति बनी होगी। 

Gemini

10 जनवरी 2019: आज आप अपनी फिटनेस के प्रति अधिक सजग होगे। आप देखेंगे कि काम का दवाब तो बना हुआ है। जिसे करने की सख्त जरूरत है। किन्तु बढ़ते हुए दवाब को आप झेलते हुए उकता कर अपने सेहत के प्रति अधिक ध्यान देगे। प्रेम संबंधों में आज कोई साख मधुरता नहीं होगी। जिससे आपको लगेगा कि साथी की दिलचस्पी कम है।

Cancer

10 जनवरी 2019: आज आप व्यवसाय को जहाँ सामान्य रखने में कामयाब होगे। वहीं कुछ नए उपायों को जोड़ने की क्षमताएं होगी। जिससे आप अपने कामों में अधिक सक्रिय होगे। वैसे आाजीविका के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। भूमि विवादों में कल की चिंता से आज का समय खराब होगा। अतः जरूरी निर्णय लेना होगा।

Leo

10 जनवरी 2019: आप आज अपने किसी निकट के रिश्तेदार की मद्द हेतु जाना चाहेंगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्र में बढ़ रही जिम्मेदारी के कारण आप कुछ परेशान से रहेंगे। यद्यपि आप संस्था के प्रमुख से मिलने के लिए सोचेंगे। किन्तु आज वह आपको समय नहीं दे पाएंगे। स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं होगा। आपको कुछ इलाज करवाना पड़ सकता है।

Virgo

10 जनवरी 2019: आज आप अपने घर व परिवार के सुखों को और बढ़ाने के लिए आशान्वित होगे। आप देखेंगे कि आज व्यवसाय के क्षेत्रों में किए गए प्रयास सफलता में बदल रहे है। जिससे आपके हौसले बुलंद हो चले है। वैसे किसी अच्छे व्यक्ति से मित्रता का लाभ होगा। आज ऋण संबंधों में विवाद गहरा सकते है। क्योंकि किसी तथ्य मे चूक होगी।

Libra

10 जनवरी 2019: आज आप अपने व्यवसाय के प्रयासों को सफलता में बदलते देखकर और उत्साहित होगे। जिससे आपको नए व प्रभावी निर्णय लेने में सफलता होगी। स्वास्थ्य पहले की तुलना में अच्छा होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने का आज अच्छा मौका होगा। प्रेम संबंध मधुरता से युक्त होगे। समाजिक प्रतिष्ठा मे कमी होगी। 

Scorpio

10 जनवरी 2019: आज आप जीवन स्तर को बढ़िया बनाने के लिए कुछ सोचेंगे भी और कुछ तत्कालिक उपायों को भी करना चाहेंगे। किन्तु वह अधिक कारगर नहीं होगे। जिससे आपके प्रयासों में संघर्ष की स्थिति और जुटती होगी। आपको रक्त चाप व सांस संबंधी पीड़ाओं से दो-चार होना पड़ सकता है। और दवाई भी खाना पड़ सकता है।

Sagittarius

10 जनवरी 2019: आज आप अपने नौकरी पेशा के जीवन में बातों को अधिक स्पष्ट व कारगर ढंग से कह देंगे। जिससे आपको उसका लाभ होगा। किन्तु ग्राहकों के प्रति आप कुछ उदार होते हुए सेवा भाव प्रकट कर सकते हैं। वैसे आज आय कम, किन्तु व्यय अधिक होने की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होगे। प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Capricorn

10 जनवरी 2019: आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन की खुशियों को बढ़ाने वाला होगा। किन्तु आप काम के चलते परिवार के साथ अधिक समय नहीं देगे। जिससे आपको अधिक चिंता होगी। सेहत के लिए आज का दिन उपयुक्त होगा। प्रेम संबंधों में आज साथी से आप अपने मन की बातों को बताना चाहेंगे। स्वास्थ्य में पीड़ाएं होगी।

Aquarius

10 जनवरी 2019: आज आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन का निर्धारण कर देंगे। जिसका फायदा उनकी कार्य क्षमताओं पर होगा। स्वास्थ्य में आज गुप्तांगों की पीड़ाए व कब्ज की स्थिति और तेज होगी। जिसके लिए आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है। आज आय कम किन्तु व्यय अधिक होने की स्थिति होगी।

Pisces

10 जनवरी 2019: आज आप अपने ज्ञान को और अधिक प्रखर बनाने के लिए कुछ विषयों में अध्ययन को तेज कर देंगे। यदि आप शादी-शुदा हैं, तो आज आपको जीवन साथी के साथ प्रिय संवादों का लाभ होगा। संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। आज आपकी आमदनी और बढ़िया होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 10 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सायं 05.22 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रःशतभिषा रात्रि 05.54 तक, 

योगः व्यातिपात प्रातः 06.29 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.19, 

सूर्यास्तः05.38 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।