श्री कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त, पंचकूला ने जानकारी देते हुये बतलाया कि निरीक्षक ललित कुमार, प्रबन्धक थाना कालका की टीम द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुये अभियोग सं0-3, दिनांक 07.01.2019 धाराधीन 302, 380 भा.द.स., थाना कालका में वांछित आरोपी जुनेद आलम उर्फ शिवम पुत्र रफिक अली वासी घरघटिया, थाना राजापुर चौकी, जिला लखमीरपुर, यू॰पी॰, हाल किरायेदार म॰न॰-782-83/1, सुनील कुमार पानीवाला पडाव कालका को दिनांक 09.01.2018 गिरफतार किया गया । यह अभियोग कमल कुमार पुत्र श्री स्व. मनोहर लाल वासी नजदीक काली माता मन्दिर मकान न. 895, कालका की शिकायत पर विरूद्व नाम पता ना मालूम मुजरमान द्वारा दिनांक 07.01.2019 को श्याम बाबा नाम के पुजारी जो 10-12 साल से (प्राचीन मनसा पूर्ण हनुमान मन्दिर) में देख-रेख व पूजा का काम करता आ रहा था, की हत्या करने बारे अंकित किया गया ।
आरोपी जुनेद आलम को आज दिनांक 10.01.2019 को माननीय अदालत में पेश किया जाकर 3 दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया, ताकि इसके साथियों को गिरफतार किया जा सके व वारदात में प्रयोग की गई चोरी शुदा स्कूटी, मन्दिर से चोरी की गई रकम, फोन, वारदात के समय खुन से सने कपड़े व जुते को आरोपी द्वारा दिये गये फर्द इन्कशाफ अनुसार बताये गये ठिकानो पर रैड करके बरामद किया जा सके ।