Tuesday, December 24

आज गुरुद्वारा मंजी साहिब पिंजोर में शिरोमणि अकाली दल पंचकूला की ओर शिरोमणि गुरू द्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठी हुई जिसमें शिरोमणि अकाली दल पंचकूला के जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने बताया कि 10 जनवरी को आ रहे श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के गुरुपरव के उपलक्ष में गुरूद्वारा नाढा साहब से सुबह 9 बजे हर वर्ष की तरह एक महान नगर कीर्तन शुरू होकर पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों से जैसे कि माजरी चौक सेक्टर 2 ,4 ,11,12,14,15,9,8,7 में से सैकड़ों गाडीयों के साथ गुजरता हुआ वापिस माजरी चौक से होता हुआ शाम को करीब 6:00 बजे गुरुद्वारा नाडा साहिब वापस पहुंचेगा इस नगर कीर्तन में जहाज से फूलों की वर्षा की जाएगी गतका पार्टियां अपना जौहर दिखाएगी फौजी बैंड ,ब्रास बैंड , कीर्तन शब्द की धूनी बजाएंगे रास्ते में विभिन्न मार्केटौं द्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा धर्मशाला ओं ओर गुरुद्वारों द्वारा जगह-जगह पर लंगर लगाए जाएंगे लंगर की जगह को साफ करने के लिए विशेष तोर पर इंतजाम किया गया है नगर कीर्तन के साथ चिकित्सा के लिए एक एंबुलेंस भी चलेगी नगर कीर्तन में सेवादारों के साथ साथ हरियाणा ट्रैफिक पुलिस भी ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए सहयोग करेगी नाढा साहब के हैड ग्रंथी ज्ञानी जगजीत सिंह ने कहा कि हमारी प्रेस के माध्यम से युवा वर्ग से विनती है कि वह मोटरसाइकिल के पटाखे न बजाऐ और ना ही किसी तरह का हुड़दंग मचाए नाढा साहब के मैनेजर भाई जागीर सिंह ने बताया कि यह नगर कीर्तन हरियाणा का सबसे बड़ा नगर कीर्तन है सभी धर्मों के श्रद्धालु इसमें हिस्सा लेते हैं और मेरी सभी ट्राई सिटी निवासीयों से अपील है कि नगर कीर्तन बढ चढ के हिस्सा लें गुरु गोविंद सिंह जी गुरपूर्व की शोभा बढ़ाएं ओर आशीर्वाद प्राप्त करें ।शिरोमणि अकाली दल पंचकूला के उप प्रधान दलजीत सिंह मरड ने बताया कि गुरुपरव के उपलक्ष्य में 13 जनवरी को गुरूद्वारा नाढा साहब को इम्पोर्ट के फूलों ओर लाईटों से सजाया जाएगा ।