पंचकूला 10 जनवरी:
जवाहर नवोदय विद्यालय मौली द्वारा सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 9वीं के रिक्त स्थान हेतू जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है वे अपने प्रवेश पत्र नवोेदय विद्यालय समिति की वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद व ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पद पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य वीना शर्मा ने बताया कि कक्षा 9वीं हेतू प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी 2019 को जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के दूरभाष न0 01734-258450 पर भी सम्पर्क कर सकते है।