पंचकूला बिग ब्रेकिंग पंचकूला में बेकाबू कार युवक-युवतियों ने पंचकूला की सड़कों पर मचाया उत्पात पंचकूला में सेक्टर 12 ए रैली में बेकाबू कार युवक युवती एक बाइक सवार को मारी टक्कर उसके बाद सेक्टर 19 पुलिस पोस्ट पर लगे नाके को उड़ाया उसके बाद युवक युवती ने गाड़ी बलटाना के अंदर घुमा ली जिसके बाद पंचकूला के सेक्टर 19 के पीसीआर उस गाड़ी के पीछे लगी और बलटाना के एरिया में उस गाड़ी को पकड़ लिया।
वहां पर भीड़ ने युवक और युवती को बुरी तरह पीटा और उनकी गाड़ी के कई शीशे भी तोड़े बेकाबू भीड़ ने मीडिया को बताया कि दोनों युवक युवतियां बुरी तरह नशे में थे जिन्होंने पंचकूला में कई नाके तोड़े और कई लोगों को टक्कर मारकर बलटाना एरिया में घुसी सेक्टर 19 पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए बहुत भीड़ भाड़ वाले इलाके से दोनों युवक युवती को भीड़ से निकालकर सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन ले गए दोनों युवक युवतियां सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में है।