Tuesday, December 24
Story & Photo by Kapil Nagpal

पंचकूला बिग ब्रेकिंग पंचकूला में बेकाबू कार युवक-युवतियों ने पंचकूला की सड़कों पर मचाया उत्पात पंचकूला में सेक्टर 12 ए रैली में बेकाबू कार युवक युवती एक बाइक सवार को मारी टक्कर उसके बाद सेक्टर 19 पुलिस पोस्ट पर लगे नाके को उड़ाया उसके बाद युवक युवती ने गाड़ी बलटाना के अंदर घुमा ली जिसके बाद पंचकूला के सेक्टर 19 के पीसीआर उस गाड़ी के पीछे लगी और बलटाना के एरिया में उस गाड़ी को पकड़ लिया।

https://youtu.be/xofO_BIMjUQ
Video by Kapil Nagpal

वहां पर भीड़ ने युवक और युवती को बुरी तरह पीटा और उनकी गाड़ी के कई शीशे भी तोड़े बेकाबू भीड़ ने मीडिया को बताया कि दोनों युवक युवतियां बुरी तरह नशे में थे जिन्होंने पंचकूला में कई नाके तोड़े और कई लोगों को टक्कर मारकर बलटाना एरिया में घुसी सेक्टर 19 पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए बहुत भीड़ भाड़ वाले इलाके से दोनों युवक युवती को भीड़ से निकालकर सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन ले गए दोनों युवक युवतियां सेक्टर 14 पुलिस स्टेशन में है।