9 जनवरी
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया गया कि सरकार द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा ई-खरीद पोर्टल की शुरूआत की है जिसमें किसानों को अपनी रबी 2018-19 में बोई फसलों की ऑन लाईन रजिस्टेªशन की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि किसान अगर स्वयं इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उसको 10 रू प्रति एकड़ या अधिकतम 20 रू उसके खाते में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह पोर्टल 25 दिसम्बर से शुरू हो चुका है। इसके लिए किसान ई पोर्टल पर अपनी रबी फसल का ब्यौरा रजिस्टर्ड करवाएं।
किसान अधिक जानकारी व मार्गदर्शन के लिए टोल फ्री न0 1800-180-2060 पर काॅल कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों की रबी फसल का आॅफ लाईन रजिस्टेªशन भी किया जा रहा है इसके लिए कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग, मछली पालन विभाग व मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों की ड्यूटी गांव स्तर पर लगाई गई है। इस कार्य में सक्षम युवाओ का भी सहयोग लिया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों द्वारा काश्त की गई फसल की सूचना जैसे कि गेंहू, सरसों इत्यादि एक फार्म में भरी जाएगी। किसानों को इस सूचना के लिए आधार न0, बैंक खाते इत्यादि की सूचना गांव स्तर पर लगाए गए अधिकारियों को उपलब्ध करवानी होगी। इसके पश्चात इस सूचना को मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज करना होगा। अगर कोई काॅमन सर्विस सैन्टर ;ब्ैब्द्ध इस सूचना को दर्ज करता है तो उसको 10 रू. प्रति रजिस्टेªशन की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।