Tuesday, December 24

पंचकूला, 09 जनवरी :- 1. (हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार)

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा थाने के अभियोगांक संख्या 06 दिनांक 07.01.2019 मे महिला आरोपी शमां उर्फ भूरी पत्नी स्व0 इस्लाम वासी गांव सुभरी, थाना सदर करनाल, जिला करनाल हाल सरगोधा कलॉनी, नारायणगढ़, जिला अम्बाला को गांव बरवाला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया तथा न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

2. (चोरी के तींन आरोपीयों को किया गिरफ्तार)

डिटेक्टिव स्टाफ सैक्टर-12, पंचकुला की टीम द्वरा पुलिस थाना पिंजौर के अभियोगांक संख्या-08 दिनांक 08.01.2019 को चोरी के मामले मे तींन महिलाओ कि गिरफ्तार किया गया । आरोपी महिलाओ मे ज्योति पत्नी सतीश वासी # 6594, सैक्टर-56, चण्डीगढ़ 2. सीमा पत्नी बब्लू वासी # 6505, सैक्टर-56, चण्डीगढ़ 3. सलीम खान पुत्र माखन खान वासी # 4400, वार्ड न0-13, किला कॉम्पलैक्स, खरड़, जिला मोहाली, पंजाब को इण्ड्रस्ट्रीज एरिया, फेस-2, पंचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

3. पुलिस थाना रायपुर रानी के अभियोग संख्या 152/18 धारा 395, 397, 427 IPC के तहत आरोपी विक्रम उर्फ सन्टी पुत्र कृष्ण लाल वासी गांव गढ़ी कोटाहा, थाना रायपुर रानी, पंचकुला को बस-स्टैण्ड़ गढ़ी कोटाहा से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।