Monday, December 23

भाजपा के साढ़े वर्ष से कालका क्षेत्र बना क्राइम का अड्डा
नए साल में 2 बढ़े आपराधिक हादसों से कालका दहला,जनता असुरक्षित 


विजय बंसल

भाजपा के कुशासन में कालका क्षेत्र में आए दिन क्राइम अपनी जड़ों को मजबूत करता जा रहा है जिससे क्षेत्रवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।एक समय था जब , कालका सबसे ज्यादा शांतिपूर्ण क्षेत्र माना जाता है परन्तु अब आए दिन चोरी,डकैती ,मर्डर व गैंगवार के मामलों से कालका में अशांति समेत गुंडागर्दी बढ़ गई है जिसको नियंत्रित करने के लिए सरकार समेत पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है।

विजय बंसल ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक जानकारी के अनुसार भाजपा के कुशासन में कालका में हर 36 घण्टे के बाद किसी न किसी चोरी का किस्सा,प्रति 3-4 माह में कोई मर्डर का किस्सा, 6 माह में 10 के लगभग लूट और अब तक लगभग 10 बढ़े गैंग्वार्स के किस्से सामने आए है जिसमें सरकार की नाकामी ने क्षेत्र को दहलाया हुआ है। क्षेत्र में रेप जैसे दुष्कर्म की घटनाएं हुई , अवैध माइनिंग जोर शोर से चल रही है , नशा तस्करी के किस्से आए दिन सामने आते है उसके बावजूद इनके नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन व सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया।आज कालका की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

हाल ही में नववर्ष के बाद 2 बड़े मामलों का हवाला देते हुए बंसल ने कहा कि पुलिस के नाक के नीचे हिमाचल-हरियाणा के बॉर्डर पर एक पुजारी का मर्डर कर दिया जाता है व मोरनी में एक व्यक्ति का शव मिलता है ऐसे में पुलिस प्रशासन व सरकार की असक्षमता व निःसतर्कता का परिचय भली भांति मिलता है।विजय बंसल ने कहा कि हैरानी की बात है कि अनेको बार मांग करने के बावजूद पिंजोर-कालका की सीमाओं पर पुलिस के नाके नही लगाए गए व क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग नामात्र है जिससे शरारती तत्वों द्वारा ऐसे मामलों को अंजाम दिया जा रहा है।नाके न होने की वजह से कोई भी कभी भी किसी बढ़ी घटना व अपराध को अंजाम दे देता है।विजय बंसल ने डीजीपी पुलिस से यह भी मांग करी है कि दोनों मामलों के दोषियों को 24 घण्टे के अंदर पकड़ा जाए।

बंसल ने कहा कि भाजपा के चार वर्षों के कुशासन ने कालका को क्राइम का अड्डा बना दिया है जिससे न केवल कालका की अस्मिता को नोचा गया है बल्कि सरकार की सक्षमता पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा करता है।बंसल ने सरकार से मांग करी है कि उक्त आरोपियों को पकड़ा जाए व क्षेत्र में नाकाबंदी ,पेट्रोलिंग व उपयुक्त कदम उठाकर क्षेत्र की शांति को पुनः कायम किया जाए।इसके साथ ही क्षेत्र में पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए।