Monday, December 23

पंचकूला, 07 जनवरी :- 1. (10 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक बरामद)

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा आज दिनांक 07.01.2019 को दो आरोपियानन से10 ग्राम 40 मिलीग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गयी । पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना की टीम ने दौराने गस्त दौकड़का (सूरजपुर बस अड्डा) कालका, पंचकुला रोड पर एक कार को रूकने का इशारा किया जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होने अपना नाम सतीश पुत्र बिहारी वासी अमरावती एन्कलेव पिंजौर तथा सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र अच्छरू राम, वासी गांव रज्जिपुर बतलाया । कार चालक सतीश से 5 ग्राम 30 मिलीग्राम स्मैक तथा सतपाल उर्फ सत्ता से 5 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई । दोनो आरोपियो को पेश माननीय अदालत किया गया तथा न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

2. (मोबाईल छीनने के आरोपी को किया काबू)

पुलिस थाना पिंजौर द्वारा दिनांक 06.01.2019 को आरोपी बाबूराम पुत्र राजेश वासी गांव नसीराबाद, थाना रायबरेली, जिला प्रतापगढ़, उ0प्र0 को बिटाना रोड पिंजौर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी बाबूराम ने कल शाम 6:30 बजे अपने घर के बाहर खडे सतीश पुत्र हंसराज से मोबाईल छीनने कि कोशिश की थी । आरोपी को काबू करके पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से उसे न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

3. पुलिस थाना रायपुर रानी के अभियोग संख्या 152/18 धारा 395, 397, 427 IPC के तहत आरोपी निसार पुत्र सुखबीर अली वासी गांव गढ़ी कोटाह, थाना रायपुर रानी, पंचकुला को गढ़ी कोटाह से विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।