Monday, December 23
खबर और विडियो कपिल नागपाल

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 मंडी के पास पुलिस लाइन के बाहर खड़ी कार में लगी आग। कार सवार बाल बाल बचा।

सैक्टर 26 पुलिस लाइन गेट नंबर 1 के पास खड़ी हुंडई कर जिस पर पंजाब का नंबर लगा था को रविवार दोपहर को अचानक ही आग लग गयी। आग बेकाबू होते देख दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर अक गाड़ी और एक मोटर साइकल पहुँचे, 10 मिनट की मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।


विडियो कपिल नागपाल

पंजाब के बलचौर निवासी सुमित अपने एक दोस्त के साथ चंडीगढ़ मंडी में किस काम से आए थे , उन्होने पार्किंग में जगह न पा कर पुलिस लाइन गेट नंबर 1 के पास गाड़ी पार्क की और काम से चले गए। कुछ ही देर पश्चात सुमित ने देखा कि उसकी कार से लपटें उठ रहीं हैं। साथ ही लपटें बेकाबू हो गईं , आस पास के लोगों ने सुमित कि मदद करनी चाही परंतु आग कि भीषणता और वाहन के ईंधन से भयभीत लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के जवानों ने आ कर आग पर काबू प लिया।


फोटो कपिल नागपाल