पेट्रोल की घटती कीमतों से मिली राहत कुछ देर की है

नए साल में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है, जिससे आगे कीमतें बढ़ सकती हैं. 

नई दिल्ली: नए साल में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में राहत जारी है. एक से 6 जनवरी तक जहां चार दिन कीमतों में कटौती की गई, वहीं दो दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस तरह नए साल में अभी तक किसी भी दिन महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ ग्राहकों पर नहीं पड़ा. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन डीजल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की गई. इस तरह दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 68 रुपए 29 पैसे रही, वहीं डीजल 62 रुपए 16 पैसे पर आ गया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सबसे बड़ा कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल का सस्ता होना है. लेकिन नए साल में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आया है. पिछले हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव करीब 10 परसेंट बढ़े हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल फिर महंगा हो सकता है. 

क्या हैं आज तेल की कीमतें?

शहर पेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
दिल्ली₹68.29 ₹62.16
मुंबई ₹73.95₹65.04
नोएडा₹68.62 ₹61.86
कोलकाता₹70.43₹63.93
चंडीगढ़ ₹64.59₹59.20
भोपाल  ₹71.31 ₹63.38

क्यों बढ़ सकती हैं कीमतें?

कच्चे तेल के दाम में आगे और तेजी आने की सूरत में डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आ सकती है और पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में चढ़ाव-उतार का असर पेट्रोल, डीजल के दाम पर करीब 10 दिन बाद आता है, ऐसे में पिछले हफ्ते जिस तरह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिखाई दी है, उससे आगे पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है. फिलहाल कच्चे तेल की कीमत 57 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है.  

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply