हरियाणा से राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने भी करी शिरकत, अपने विचार किए प्रस्तुत
कांग्रेस के छात्र संगठन , एनएसयूआई के आरटीआई सेल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली मे कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता तथा राष्ट्रीय महासचिव सुरभि द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से एनएसयूआई के आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कोर्डिनेटर्स ने शिरकत करी।इस बैठक में एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बंसल ने भी शिरकत कर अपने विचार प्रस्तुत किए व बैठक में प्रमुखता से हिस्सा लिया।इस बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई एहम निर्णय लिए गए तो आगामी रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।सुरभि द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आरटीआई सेल की स्ट्रेटेजी कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे दीपांशु बंसल को विशेष तौर पर शामिल किया गया है।आरटीआई सेल , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के तत्वाधान में चल रहा है जिसमे भाजपा के घोटालों व भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए समय समय पर सूचना के अधिकार का उपयोग किया जाता है।इस कमेटी में दीपांशु सबसे कम उम्र के है परन्तु उनकी कार्यशैली व कार्य के प्रति दृढ़ता को देखते हुए कांग्रेस के छात्र संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर एहम जिम्मेवारियां सौपी गई है।इस बैठक में दिल्ली के पार्षद व आरटीआई एक्टिविस्ट वेद पाल ने भी प्रोत्साहन किया।
गौरतलब है कि दीपांशु ने अनेको घोटालों को आरटीआई के माध्यम से उजागर किया है , चाहे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 4 वर्षो में 62 हजार करोड़ प्रदेश के युवाओ की जेब से ठगने का हो या फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली में हरियाणा राज्य परिवहन निगम की 458 बसों का दुरुपयोग 1 करोड़ की लागत से किया गया हो।दीपांशु ने अपने पिता व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार तथा आरटीआई एक्टिविस्ट विजय बंसल के पद चिह्नों पर चलकर निडरता से उजागर किया है।वही, दीपांशु बंसल रणदीप सुरजेवाला के काफी नजदीकी है क्योंकि रणदीप सुरजेवाला उनके पिता विजय बंसल के 35 वर्षो के पुराने साथी है।ऐसे में यह माना जा सकता है रणदीप सुरजेवाला खेमे के लोग मजबूती से कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य कर रहे है।
दीपांशु बंसल ने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर भारत केम्पेन को जोर शोर से चलाया हुआ है जिसे लेकर युवाओ व छात्रो में भारी उत्साह है।इसके साथ ही विभिन्न आरटीआई को भी दायर करके भाजपा की जनविरोधीनीतियों ,घोटालों व भ्रष्टाचार को उजागर करके उसे बेहतर भारत केम्पेन में जोड़ा जाएगा जिससे युवाओ व छात्रो का भविष्य एनएसयूआई द्वारा सुरक्षित किया जा सके।