Monday, December 23

Breaking झज्जर

ढाकला CHC में MTP किट बेचने आया हरियाणा पुलिस का कर्मचारी रँगे हाथों गिरफ्तार।

डॉक्टर अंचल के नेतृत्व में मेडिकल व पुलिस टीम ने विभाग की महिला कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बना आरोपी को फंसाया जाल में।

झज्जर के गाँव बिठला का रहने वाला है आरोपी पुलिस कर्मचारी जयबीर ।

आरोपी को 2 MTP किट और नकद रुपयों के साथ रँगे हाथों पकड़ा।

आरोपी को झज्जर पुलिस ने लिया हिरासत में,सुबह किया जाएगा कोर्ट में पेश।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ शुरू की कार्रवाई।