Monday, December 23

पंचकूला, 05 जनवरी :-

कमलदीप गोयल ह.पु.से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा आज दिनांक 05-01-2019 को आयुक्तालय पंचकुला के पी.सी.आर./राईडर पर तैनात सभी कर्मचारियो की पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे गोष्टी ली गई । गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकुला द्वारा दिनांक 11-01-2019 को पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति हत्याकांड के सम्बंध मे माननीय सी.बी.आई. अदालत पंचकुला मे गुरमीत राम रहीम की पेशी को मध्यनजर रखते हुए आयुक्तालय पंचकुला मे कानून व व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी पी.सी.आर./राइडरो को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र मे सतर्कता से डियुटी करने बारे उचित दिशा-निर्देश दिये । सभी पी.सी.आर./राईडर प्लान के अनुसार अपने निर्धारित बिन्दुओ पर तैनात रहेगे तथा बतलाए गये पैट्रोलिंग क्षेत्र मे गस्त व चैकिंग करेगे और किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो अविलम्ब उच्च-अधिकारीयो को अवगत करायेगे ।