डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या आरोप में आ सकता है बड़ा फैसला।
मृतक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने 11 जनवरी को इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई।
पिछले 16 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं अंशुल छत्रपति इंसाफ के लिए।
सीबीआई कोर्ट व सीबीआई अधिकारियों की अब तक कि कार्यवाही पर जताई संतुष्टि।
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में आज हुई सुनवाई ।
आरोपी किशनलाल, आरोपी निर्मल, आरोपी कुलदीप प्रत्यक्ष रूप से हुए सीबीआई कोर्ट में पेश।
गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुआ पेश।
आज मामले की सभी करवाई हुई पूरी।
गुरमीत राम रहीम और अन्य आरोपियों के वकीलों की बहस हुई पूरी।
11 जनवरी को आ सकता है मामले में फैसला।
आरोपी गुरमीत राम रहीम, आरोपी किशनलाल, आरोपी निर्मल, आरोपी कुलदीप पर है साजिश रचने का आरोप।
बाइक पर सवार होकर आरोपी कुलदीप ने गोली मार कर की थी हत्या। कुलदीप के साथ आरोपी निर्मल भी था मौजूद।
लाइसेंस रिवाल्वर से की गई थी हत्या।
आरोपी कुलदीप और निर्मल ने दिन दिहाड़े सिरसा में बीच सड़क पर रामचंद्र को मारी थी गोली।
दोनों आरोपियों को मौके से किया गया था गिरफ्तार।
पत्रकार रामचन्द्र हत्या का मामला 2002 का है।
2003 में एफआईआर हुई थी दर्ज।
2006 में मामला पहुंचा था सीबीआई के पास।
आरोपी गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी योन शोषण मामले में काट रहा है सज़ा।