Monday, December 23

पंचकूला, 02 जनवरी :- 1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 01 दिनांक 01.01.2019 धारा 85 NDPS ACT, थाना सैक्टर-5 मे महिला आरोपी को वाटिका पार्क सैक्टर-5 से 2 किलो 750 ग्राम चरस के साथ विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

2. पुलिस थाना चण्डीमंदिर के अभियोग संख्या 01 दिनांक 01.01.2019 धारा 379 IPC के तहत आरोपी रोहित पुत्र कप्तान सिंह वासी गांव कोहाण्डी, जिला मोनिंदा, उडिसा को आर्मी एरिया, चण्डीमंदिर कैंट से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया । आरोपी आर्मी एरिया से सामान चोरी करता था । आरोपी से 4-5 लोहे की रॉड बरामद की गई ।

3. पुलिस थाना पिंजौर के अभियोग संख्या 01 दिनांक 02.01.2019 धारा 13(A) जुआ अधिनियम के तहत आरोपी संजीव उर्फ संजू पुत्र रतन चन्द वासी #  131-B/1, मॉडल कलॉनी, पिंजौर को गांव लोहगढ से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी से 3150 रूपये बरामद किये गये