Sunday, December 22

पंचकूला, 30 दिसंबर

उपायुक्त मुकुल कुमार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस भर्ती के लिए 13284 सिपाहियों की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत स्थापित केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला ज़िले में 38 शिक्षण संस्थायों में 48 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे । उपायुक्त ने सेक्टर15 स्थित भवन विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर- 15 , ब्लू बर्ड , सेक्टर 16 के परीक्षा केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियों से परीक्षाओं के सुचारू ढंग से सम्पन्न करने की दिशा में विस्तार से बातचीत की ।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी एवं नकल रहित सुनिश्चित करने की दिशा में व्यापक प्रबंध किए गए थे। इसके साथ साथ सुपरवाइजर व डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्तियों की गई।
पुलिस विभाग द्वारा व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया।ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप न हो और परीक्षाएं सुचारू रूप से कराई गई।