Sunday, December 22

फेक न्यूज से बचे, महिला कांग्रेस अध्यक्षा का बयान सुनिए।

अध्यक्षा महिला कांग्रेस ने श्री विजय बंसल जी की अध्यक्षता में आयोजित विशाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करी थी परन्तु कार्यक्रम की अपार सफलता कई नेताओं को हजम नही हुई क्योंकि सेकड़ो की तादाद में कांग्रेसी महिलाएं कालका में पहली बार इकट्ठी हुई।

कार्य्रकम के उपरांत सुमित्रा चौहान जी से पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल(यहां से आप किसको प्रेफर करेगी टिकट के लिए,क्योंकि यहां महिला भी है-पुरुष भी है?) के दौरान यह नही कहा कि केवल महिला पदाधिकारी को ही टिकट दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि चाहे कोई पुरुष हो, चाहे कोई महिला हो या कोई कांग्रेस का सिपाही – जो भी जितने की स्थिति में होगा सुमित्रा चौहान व कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी होगी।

कालका विधानसभा से विजय बंसल जी सशक्त,सक्षम व स्थानीय उम्मीदवार है इसलिए कोई असक्षम व बाहरी उम्मीदवार अपनी राजनीति चमकाने के लिए निराधार बयानों के सहारे तुच्छ राजनीति का परिचय न दे।