Sunday, January 5

Capricorn

इस राशि के जातकों को नववर्ष 2019 शुरूआती दिनों से ही तरक्की देने वाला होगा। स्वगृही दृष्टि होने से इस राशि के जातकों को भू-जायदाद में लाभ रहेगा। कार्य व व्यापार को विस्तारित करने के सुअवसर रहेंगे। किसी खास योजनाओं को क्रियान्वित करने का मौका प्राप्त होगा। नौकरी पेशा में सम्मान प्राप्त होगा। कैरियर को चमकाने के विशेष अवसर प्राप्त होगे। किन्तु वर्ष के मध्य भाग मे सूर्य व शनि का योग होने से स्वजनों के मध्य तनाव की आशंका रहेगी। मन में अशान्त व क्रोध की आवृत्ति रहेगी। सेहत की पीड़ाएं हो सकती हैं। कई मामलों में धनाभाव झलक सकता है। इस वर्ष के अंत में इस राशि के जातको को योजनाओं को अंतिम रूप देने हेतु अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है। गुरू की नीच पंचम दृष्टि होने से प्रतियोगी क्षेत्रों में सफलता हेतु अधिक कशमकश करनी पड़ सकती है। कैरियर के क्षेत्रों में अचानक उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में नारागी रहेगी। किन्तु संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा।

उपायः-इस राशि के जातकों को भगवान शिव, सूर्य, व श्रीराधेकृष्ण की अर्चना से लाभ होगा। विप्र व गुरू के प्रति श्रद्धा व दान देने वे अशुभ फलों से…

2019 मे मकर राशि के लिए ग्रहों का गोचर

2019 में मकर राशि के लिए ग्रह स्थितियां इस प्रकार रहेंगी

सूर्यः इस वर्ष सूर्य 14 जनवरी से प्रथम भाव में, 13 फरवरी को द्वितीय भाव में, 14 मार्च को तृतीय भाव में, 14 अप्रैल को चतुर्थ भाव में, 15 मई पंचम भाव, 15 जून को षष्ठ भाव में, 16 जुलाई को सप्तम भाव में, 17 अगस्त को अष्टम भाव में, 17 सितम्बर को धर्म भाव में, 17 अक्टूबर को कर्म भाव में, 16 नवम्बर को आय भाव में, 16 दिसम्बर को व्यय भाव में संचरण करेगा।

चंद्रः चंद्र की गोचरीय तीव्रता होने के कारण सवा दो नक्षत्रों अर्थात् एक राशि का गोचरीय क्रम लगभग ढ़ाई दिनों में पूर्ण हो जाता है। अतएव चंद्रमा इसी तीव्रता क्रम से राशि चक्र में वर्ष पर्यन्त मेष से मीन पर्यन्त गोचर करेगा।

मंगलः मंगल इस वर्ष 05 फरवरी को चतुर्थ भाव में, 22 मार्च को पंचम भाव में, 07 मई को षष्ठ भाव में, 22 जून को दारा भाव में, 08 अगस्त को अष्टम भाव में, 25 सितम्बर को धर्म भाव में, 10 नवम्बर को कर्म भाव में, 25 दिसम्बर को आय भाव में संचरण करेंगे।

बुधः 01 जनवरी को व्यय भाव में, 20 जनवरी को प्रथम भाव में, 07 फरवरी को द्वितीय भाव में, 25 फरवरी को तृतीय भाव, 03 मई को चतुर्थ भाव में, 18 मई को पंचम भाव में, 01 जून को षष्ठ भाव में, 20 जून को दारा भाव में, 26 अगस्त को अष्टम भाव में, 10 सितम्बर को धर्म भाव में 29 सितम्बर को कर्म भाव में, 23 अक्टूबर को आय भाव 25 दिसम्बर को व्यय भाव में संचरण करेंगे।

गुरूः इस वर्ष गुरू आय भाव में गोचर करते हुए 29 मार्च को व्यय भाव 22 अप्रैल को आय भाव में 04 नवम्बर को व्यय भाव में संचरण करेंगे।

शुक्रः शुक्र 01 जनवरी को आय भाव में, 29 जनवरी व्यय भाव में, 24 फरवरी को प्रथम भाव में 21 मार्च को द्वितीय भाव में, 15 अप्रैल को तृतीय भाव में, 10 मई को चतुर्थ भाव में, 04 जून को पंचम भाव में, 28 जून को षष्ठ भाव में, 23 जुलाई को दारा भाव में, 16 अगस्त को अष्टम भाव में, 09 सितम्बर को धर्म भाव में, 03 अक्टूबर को कर्म भाव में, 28 अक्टूबर को आय भाव में 21 नवम्बर को व्यय भाव में 15 दिसम्बर को प्रथम भाव में संचरण करेंगे।

शनिः शनि वर्ष पर्यन्त व्यय भाव में गोचर करेंगे।

राहुः राहु इस वर्ष 06 मार्च तक दारा भाव इसके पश्चात् षष्ठ भाव में संचरण करेगा।

केतुः केतु इस वर्ष 06 मार्च तक प्रथम भाव में इसके पश्चात् व्यय भाव में संचरण करेगा।