गाँव बटवाल में संध्या जनसुनवाइ के तहत ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए अधिकारी
प्ंचकूला, 29 दिसंबर
उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में जिला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बटवाल में स्थित सामुदायिक केन्द्र में संध्या जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त ने गांव बटवाल व आसपास के गांव के लोगों की निजी एवं सामूहिक समस्याएं सुनी। उपायुक्त के समक्ष विभिन्न प्रकार ने 52 समस्याएं रखी और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों ने उनके विभाग के माध्यम से राज्य सरकार की चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण की स्कीमों की जानकारी दी। इसके साथ- साथ विभागों द्वारा स्टाॅल भी लगाए गए, यहां पर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उपायुक्त के समक्ष गांववासियों ने गांव में बच्चों के खेलने का मैदान बनवाने, डिस्पेंसरी खुलवाने की मांग रखी। गांववासियों ने बताया कि उनके खेतों के नजदीक से जो नदी गुजर रही है, उसमें एक कंपनी के मालिक की ओर से नदी के पानी के बहाव को बंद करने के बाबत शिकायत दर्ज की। उन्होंने कहा कि नदी का बहाव रोक देने से पानी उनके खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। पानी के बहाव के रूकने से उन्हें बरसात के समय नदी का पानी गांव में घुसने का डर लगा रहता है। इस समस्या को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। गांववासियों ने मक्खियों के प्रकोप को लेकर आ रही समस्या के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया। वहीं गांव बटवाल की एक लड़की ने ढंडारडू विद्यालय में अध्यापकों की कमी की समस्या रखी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली व राजकीय मिडल स्कूल ढंडारडू में जाने के लिए साईकल मुहईया कराने की मांग रखी। अधिकतर लोगों ने गरीबी रेखा के कार्ड बनवाने के बारे में उपायुक्त से मांग की।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अंतोदय भवन व सरल केन्द्रों पर आधारित डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखा कर गांववासियों को सरकार की इस पहल के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को विशेषकर लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलवाएं। उन्होंने गांव में साफ- सफाई व कूड़ा करकट का निर्धारित स्थान पर निपटान करने को कहा। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण ही हम अनेकों बीमारियों से ग्रस्त होते हैं। इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल,उपमंडल अधिकारी नागरिक पंकज सेतिया, जिला विकास व पंचायत अधिकारी उत्तम डालिया, जिला शिक्षा अधिकारी एच॰एस॰सैणी, जिला खंड विकास व पंचायत अधिकारी विशाल पराशर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!