Wednesday, January 22

पंचकूला, 29 दिसंबर:

            उपायुक्त श्री मुकुल कुमार के दिशानिर्देशा अनुसार स्कूल सेफटी रेवुलेशन कमेटी के सदस्यों ने विशेष अभियान चलाकर सैक्टर-1 स्थित जनेन्द्रा पब्लिक स्कूल व सैक्टर-11 स्थित चमन लाल डी0ए0वी0 स्कूल की बसों की चैकिंग की गई।

                चैकिंग अभियान के तहत बसों में सुरक्षा की दृष्टि से सभी सुरक्षा उपायांे को चैक किया गया। इसके साथ- साथ टीम ने बस चालकों को पूर्ण दस्तावेजों, सुरक्षा उपकरणों व प्राथमिक चिकित्सा सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि इनकी कमी पाए जाने पर बस के चालान से बच सके। इसके साथ- साथ सर्दी के मौसम में धुुंध पड़ने पर बसों को धीमी गति पर चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ- साथ बसों पर रिफलेक्टर लगाने की दिशा में भी निर्देश दिए गए। उक्त कमेटी के चेयरमैन उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री पंकज सेतिया को नियुक्त किया गया है। जो समय-समय पर कमेटी द्वारा की गई गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। इस कमेटी में रायपुररानी के तहसीलदार पुष्यदीप शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, पिंजौर अजीत सिंह चुघ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर -6 के अंग्रेजी के प्रवक्ता सुभाष शर्मा, न्यू इंडिया स्कूल के निदेशक कुसुम कुमार गुप्ता, समाजसेवी व जिला सड़क सुरक्षा संगठन के प्रधान सुभाष कपूर व सेंट टेरेसा की प्राचार्या व पीटीए भारत भूषण बंसल शामिल है।