राहगीरी कार्यक्रम – पंचकुला मांगे more

प्ंाचकूला, 29 दिसंबर:

       जिला प्रशासन  द्वारा सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्याखाात कलाकारों व स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों, युवाओं व बुर्जर्गों को मस्ती में झूमने पर मजबूर कर दिया। यही ही नहीं पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता, उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जगपीत ढांडा, उपमंडल अधिकारी नागरिक पंकज सेतिया सही अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों सहित भव्य भीड़ के साथ मौज-मस्ती के साथ नृत्य किया।

               इस अवसर पर  विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने युवाओं से सीधे तौर पर बातचीत करते हुए पूछा  कि इस राहगिरी कार्यक्रम से आपको कैसा महसूस हो रहा है। इस पर उपस्थित सभी युवाओं ने सामूहिक रूप से एक आवाज़ से कहा कि वो बहुत आन्नदित महसूस कर रहे हैं ओर यह कार्यक्रम हर मास होना चाहिए। इस पर विधायक ने उपायुक्त को कहा  कि वे हर मास राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का पुरजोर प्रयास करें । जिससे कि शहरवासी इस कार्यक्रम का पूर्ण तौर पर लुत्फ उठा सकें। इस मौक पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पंचकूला जिलावासियों को तनाव मुक्त करना है। उन्होेंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करवाया जाएगा और अगला कार्यक्रम इससे भी भव्य होगा ओर उसमें शहरवासी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

 राहगिरी कार्यक्रम में शहरवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आन्नद लिया। इसके साथ- साथ नई उंमग व ऊर्जा के साथ जहां युवाओं व प्रतिभा कलाकारों ने मंच सांझा किया और बच्चों से लेकर बुजुर्गो व महिलाओं ने विभिन्न खेल स्र्पधाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढचढ कर भाग लिया।कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 की पंजाबी की शिक्षिका मोनिला दूहन जोकि वर्तमान में दुर्घटनाग्रस्त हैं और चलने फिरने में असमर्थ है, ने भी बच्चों के साथ मौजमस्ती के साथ नृत्य किया। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19, सैक्टर-6, सैक्टर-7 व  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-15 के विद्यार्थियों के द्वारा भी अपनी प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ -साथ कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा , पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर पेटिंग बनाई गई। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 के विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी से बनाए अकृातियां बनाई गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-19 के विद्याथियों ने धागे से बनाई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई। इसके अलावा सड़क यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए आयोजित पैंटिंग प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया।  एसीपी विजय देशवाल, जिला सड़क यातायात संगठन के प्रधान सुभाष कपूर, प्रिंसीपल मोहिंद्र सिंह चैहान  सहित जिला के कई अधिकारियों ने राहगिरी कार्यक्रम में भाग लेकर भाग ले रहे युवक युवतियों को प्रोत्साहित किया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply