Wednesday, January 22

पंचकूला, 27 दिसंबर:

उपायुक्त श्री मुकुल कुमार 28 दिसंबर को प्रातः 10 बजे एमडीसी सेक्टर-4 पंचकूला में स्थित सिविल डिस्पेंसरी में संपूर्ण भारत साईकिल यात्रा के पंहुचने पर स्वागत करेंगे। यह जानकारी सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस के मौके पर इट राईट इंडिया मिशन के तहत आम लोगों को जागरुक करने के लिये संपूर्ण भारत साईकिल यात्रा व पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस यात्रा का 28 से 30 दिसंबर तक जिला पंचकूला के कालका से होकर जाना निर्धारित किया गया है।