विक्रमी संवत्ः 2075,
शक संवत्ः 1940,
मासः पौष़, पक्षःकृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी प्रातः 08.03 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः मघा प्रातः 11.41 तक,
योगः प्रीति दोपहर 02.51 तक,
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.16,
सूर्यास्तः05.28 बजे।
नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।