Monday, December 23

पंचकूला -26 दिसंबर – हरियाणा पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) रोहतक की एक टीम द्वारा 25,000 रुपये के ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित रोहतक में बोहर नहर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप उर्फ सोनू निवासी मोखरा जिला रोहतक के रूप में हुई है। आरोपी बदमाश के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौन्द भी बरामद किए गए है।

एसटीएफ रोहतक की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बोहर नहर के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे गिरफतार कर लिया। 

पुछताछ में खुलासा हुआ कि आरापी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जून माह में गांव मोखरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या की थी। इस संदर्भ में एक केस पुलिस स्टेशन महम में दर्ज है। जिसमें आरोपी फरार था। इसके अतिरिक्त, आरोपी के खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज है।