Monday, December 23

पंचकूला 26 दिसम्बर। सैंट जाॅन एम्बुलैंस द्वारा रैडक्रास के तत्वाधान में 24 से 30 दिसम्बर तक सप्ताहिक प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या लैक्चर्रर का प्रशिक्षण शिविर मनसा देवी स्थित लक्ष्मी धर्मशाला के प्र्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के तीसरे दिन आए प्रतिभागियोंको आपदा व दुर्घटना के समय लोगों की मदद करने बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। गृह परिचर्या के दौरान प्राथमिक सहायता व रोगियों को दुर्घटना के बाद भी लगातार उपचार अस्पताल की तर्ज पर जारी रहने बारे जानकारी दी गई ताकि रोगी की हालत मे तेजी से सुधार हो सके। प्रशिक्षक संजीव धीमान ने बेहतर गृह परिचरक की तरह सही कामयाबी रोगी की सफलता पर ही निर्भर करती है तथा वास्तव में उसके मददगार साबित होना है। रोगियों के रक्त स्राव की पहचान करके उसे रोकने के उपायोें के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया। यदि रोगी के शरीर पर घाव बन जाता है तो उसकी उचित हिलींग भी उसे जल्दी दुरूस्त करने में सहायक सिद्व होती है।  प्रशिक्षण में प्रशिक्षक टेकचंद ने प्रतिभागियोंो हाथ, पैर की हडडी टूटने, हसली टूटने की स्थिति में किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जाती है कि दिशा में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। इसके साथ संसाधनों के अभाव में गोल, धूमावदार, दर्द रहित पट्टी का भी अभ्यास करवाया। उन्होंने शरीर के नीचले हिस्से  जैसे मोच आना, घुटने से नीचे की हड्डी टूटने, जांघ व कूल्हे की हड्डी की टूटने पर विस्तार से बांधने बारे अवगत करवाया।  इस अवसर पर डा. एन के शर्मा, राज्य ट्रेनर मास्टर विजय कुमार ने भी प्रतिभागियों को विशेष टिप्स दिए।