Monday, December 23

पंचकूला 26 दिसम्बर:

राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में 27 से 29 दिसम्बर तक हरियाणा स्टेट एण्ड इंटर डिस्ट्रिक कैरम चैम्पियनशीप का आयोजन किया जाएगा। इस चैम्पियनशीप का शुभारम्भ 27 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डा.एस एस प्रसाद करेंगें। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह बतौर विशेष अतिथि भाग लेंगे।      हरियाणा कैरम एसोसिएशन के संगठन सचिव नरेश शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तीन दिन चलने वाली इस चैम्पियनशीप में प्रदेश भर से खिलाडी भाग लेगेें।  उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे पुरस्कार वितरिण समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में खाद्य एवं पूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगें। इस अवसर पर एसीएस डा. एस एस प्रसाद, के अलावा डा. आर सी मिश्रा, डीसीपी कमलदीप गोयल व महाविद्यालय की प्राचार्य बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगें।