पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर 6 में 37.14 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अंत्योदय भवन का लोकार्पण किया।
प्ंचकूला 25 दिसम्बर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने सैक्टर 6 में 37.14 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अंत्योदय भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि आज मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन है जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया और लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न स्कीमों का लाभ देने के लिए अंत्योदय भवन की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस अंत्योदय भवन की शुरूआत करने का सरकार का मुख्य उद्वेश्य की गरीब वर्ग के लोग जो अंतिम पंक्ति में खड़ा है उन्हें सरकार की स्कीमों का लाभ सरल तरीके से मिल सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी आज करनाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 115 अंत्योदय भवनों का उदघाटन किया है। इस भवन में सभी 47 विभागों की 242 स्कीमों का लाभ एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन जहां पर लोगों को इतनी मात्रा में योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उपलब्ध होगा।
उपायुक्त ने बताया िकइस केन्द्र में चार कांउटर बनाए गए है। इसके अलावा एक हैल्प डैस्क एवं टोकन सैंटर बनाया गया है जिस पर सभी प्रकार की फीस सहित पूर्ण जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह ंअंत्योदय भवन कालका चण्डीगढ रोड़ पर कमान अस्पताल के समाने कार्यरत है। आम नागरिकों की जानकारी के लिए 1800-2000-023 हैल्प लाईन भी बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति ूूूण्ेंतंसींतलंदं ण्हवअण्पद सरल पोर्टल पर घर बैठे कम्प्युटर एवं लेबटोप के माध्यम भी अपलोड कर सकते है।
अवसर पर जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना. पंचकूला पंकज सेतिया, कालका की एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य श्यामलाल बसंल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सरोज, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!