जिला सचिवालय में स्थित ई दिशा में अंत्योदय सरल का उदघाटन
प्ंचकूला 25 दिसम्बर।
हरियाणा सरकार ने एक ओर नई पहल करते हुए प्रदेशवासियों को नववर्ष पर अंत्योदय सरल केन्द्र एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की सेवाएं ऑन लाईन मुहैया करवाने की शुरूआत कर दी है। इसके तहत जिला व तहसील स्तर पर लोगों को लगभग 470 सेवाओं एवं स्कीमों का लाभ मिलेगा।
जिला सचिवालय में स्थित ई दिशा में अंत्योदय सरल का उदघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल से वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से सुशासन दिवस के अवसर पर किया। पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला के विधायक मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की। विधायक इस अवसर पर मुख्यमंत्री से सीधी तौर पर बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री को इन सेवाओं को ऑन लाईन लोगों को उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार की पहल पर मुख्यमंत्री को इस बड़ी उपलब्धी पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बातचीच के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से विशेष तौर पर सुझाव देते हुए कहा कि इन सेवाओं एवं स्कीमों का लोगों को लाभ मिलने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से रेडियो, जिंगल व प्रेैस के माध्यम से व्यापक प्रचार किया जा रहा है। इसके साथ साथ विभाग के अधिकारी भी उनके द्वारा दी जाने वाली लोगों को सुविधाओं के संबध में पम्पलेट तैयार करवाकर गांव स्तर पर प्रचार किया जा सकता है।
इस मौके पर उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस सरल केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विधायक को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत प्रद्वत की जाने वाली 204 सेवाओं का लाभ जिला स्तर के इस केन्द्र पर मिलेगा। इनमें नगर निगम, राजस्व, स्वास्थ्य, मार्केटिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम, खाद्य एवं पूर्ति विभाग, लेबर बोर्ड, वन, जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग की सेवाएं शामिल है। इसके साथ ही मत्स्य, हाऊसिंग बोर्ड, प्रिंटिंग एण्ड स्टेशनरी, साईसं एवं टैक्नोलोजी, यातायात, राजस्व विभाग की सेवाए भी इस केन्द्र पर मिलेगी। इसके अलावा रायपुर रानी व कालका में भी इस तरह के अटल सरल केन्द्र संचालित किए जा रहे है।
विधायक ने सरल केन्द्र में सराहनीय कार्य करने वाले रायपुरा रानी के दिनेश सिक्का, बरवाला के जयवीर सिंह को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, उपमण्डल अधिकारी ना. पंचकूला पंकज सेतिया, कालका की एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता जिला सचिवालय में सरल केन्द्र के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एवं सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!