Tuesday, December 24

 यशू मसीह की महिमा का गुणगान करते हुए पास्टर कंचन मित्तल

पंचकूला, 25 दिसंबर : क्रिसमस का त्यौहार मंगलवार को पंचकूला में धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ही गिरिजाघर को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था। द चर्च ऑफ पीस कंचन मित्तल मिनिस्ट्री में भी क्रिसमस का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर ईसाई भाई-बहनों व बच्चों ने पास्टर कंचन मित्तल की अगुवाई में प्रभु यीशू मसीह की आराधना की। फिर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी व ली। इस मौके पर पास्टर कंचन मित्तल ने बताया कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि अपना इकलौता पुत्र दुनिया को दे दिया उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु लोगों का उद्धार करने के लिए इस धरती पर अवतरित हुए थे।  हमें प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा व सम्मान करना चाहिए।  पास्टर ने कहा कि सभी धर्म के लोगों से प्रेम करना, सभी का सम्मान करना एवं सभी लोगों के बीच प्यार और भाईचारा बांटना ही क्रिसमस है. उन्होंने अपने संबोधन में सभी मसीही भाइयों को क्रिसमस की बधाई दी और क्रिसमस त्योहार के महत्व व इसके उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रभु यीशु के बताये गये मार्ग को अपनाकर लोगों से जीवन सफल बनाने की अपील की।  इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रियंका व गोपी के नृत्य पर सभी झूम उठे। कार्यक्रम में गुनी, नैना, महिमा आदि ने भी नृत्य-गीत प्रस्तुत किया।