एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान में गधों की संख्या 50 लाख से भी ज़्यादा हो चुकी है। एक गधे की कीमत 35 से पचास हज़ार पाकिस्तानी रूपये आँकी जा रही है।
गधे से प्रतिदिन 800 रूपये कमाए जा सकते हैं जबकि आदमी की आय 450 रुपये के आसपास बताई जाती है। पाकिस्तान सबसे ज़्यादा गधे चीन को एक्स्पोर्ट करता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो शायद तो शायद जल्द ही पाकिस्तान में “ढेंचू ढेँचू एक्स्पोर्ट कार्पोरेशन” का गठन भी हो जायेगा।
हर तरफ पाक में, गधे ही गधे हैं,
गधे हँस रहे हैं आदमी रो रहा है। आदमी से ज़्यादा गधा कमा रहा है,
ऐ खुदा तेरी खुदाई में क्या हो रहा है।
पाक में घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो,
और गधे खा रहे कुश्त ए बादाम देखो।
जो गुरबत में चीखे, वो इंसां की नकली अदा है।
जो भरपेट खा के लौटे, वो असली गधा है।