पंचकूला, 21 दिसंबर- उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने कहा कि बिजली बचत करने से हमें अतिरिक्त उर्जा प्राप्त होगी। इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। तभी हम आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में उर्जा दे सकेंगे। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में उर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें उर्जा का सही प्रयोग करना चाहिए। हमें जरुरत के अनुसार ही इसका प्रयोग करना चाहिए। प्राय देखा गया है कि हम बल्ब, पंखे, एसी इत्यादि बिजली उपकरणों को आॅन करके छोड़ देते है और जब जरुरत नहीं होती तो उन्हें बंद किये बगैर ही दूसरे कामों में लग जाते है। इससे बिजली काफी खर्च होती है और जरुरत पड़ेन पर उपलब्ध भी नहीं होती। हमें अपनी इन आदतों को छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नव एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में उर्जा सरंक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। उन्होंने उपस्थित स्कूली बच्चों, शिक्षिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को बिजली बचत के लाभ बताकर उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चे ने उर्जा सरंक्षण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये है, वे अपने स्कूलों में दूसरे बच्चों को भी प्रोत्साहित करें ताकि वे भी अपने घरों व आस पड़ोस में बिजली बचत के लिये लोगों को प्रेरित कर सके। उपायुक्त ने विजेताओं को प्रशस्ती पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पांच स्कूलों को उर्जा संरक्षण उपकरण वितरित किये, जिनमें स्टार रेटिड पंखे, 30 एलईडी ट्यूब लाईट व 30 बल्ब शामिल है। अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने कहा कि जिन बच्चों ने अवार्ड प्राप्त किये है उनका मनोबल बढेगा। उन्होंने कहा कि अवार्ड छोटा और बड़ा नहीं होता बल्कि वे दूसरों के लिये प्रेरणा स्त्रोत होते है। उन्होंने विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनायं दी और कहा िकवे उर्जा संरक्षण के लिये लोगों को जागरुक करें। विभाग के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा उर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया था। सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में पेंटिंग, स्लोगन व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें 300 बच्चों ने भाग लिया। इन बच्चों को आज उर्जा सरंक्षण दिवस के अवसर पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को क्रमश 1500, 1000, 750 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के लिये 500-500 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई। पुरस्कृत किये गये बच्चों में पेंटिंग प्रतियोगिता में डीसी माॅडल स्कूल की काव्या, सार्थक स्कूल की तनिष्का, संस्कृति स्कूल की नीलम को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिये जबकि स्लोगत प्रतियोगिता में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिवम, वैली पब्लिक स्कूल की पल्लवी को द्वितीय, मानव मंगल स्कूल की रुचिका को तृतीय स्थान के लिये, निबंध लेखन प्रतियोगिता में मानव मंगल स्कूल की तान्या, डीएवी स्कूल सेक्टर-8 की तरुषी अरोडा, वीपीएस के अंक्षित सेमवाल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिये सम्मानित किया गया। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुररानी, भरैली, बसौला, मोरनी व बरवाला स्कूलों को उर्जा संरक्षण उपकरण वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी सहित सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के प्रभारी एवं विजेता छात्र उपस्थित थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप